Rishabh Tandon Death: मशहूर गायक और अभिनेता ऋषभ टंडन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, ऋषभ टंडन ने दिल्ली में अंतिम सांस ली. उनकी आकस्मिक मौत की खबर से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ऋषभ टंडन को ‘फकीर’ के नाम से भी जाना जाता था. वे हाल ही में अपने परिवार से मिलने दिल्ली आए हुए थे, तभी 21 या 22 अक्टूबर को उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. उनके करीबी दोस्त ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
कौन थे ऋषभ टंडन?
ऋषभ टंडन एक सिंगर होने के साथ ही म्यूजिक कंपोजर और अभिनेता भी थे. संगीत और मनोरंजन की दुनिया में टंडन ने एक अलग ही पहचान बनाई है. उनके गाने ‘इश्क फकीराना’, ‘शिव तांडव स्त्रोतम’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की जुबानी’ काफी पसंद किए गए थे. ‘फकीर’ नाम से उनके गाने फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते थे. ऋषभ को जानवरों से काफी प्यार था. उन्होंने अपने मुंबई के घर में कई पालतू जानवर रखे हुए थे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominated Contestants: इस वीक घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट
ऋषभ टंडन के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री के लोग उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि इतने कम उम्र में ऋषभ टंडन अचानक दुनिया को अलविदा कह देंगे. उनका अंतिम संस्कार अभी नहीं किया गया है. परिवार ने इस मुश्किल समय में निजता बनाए रखने की अपील की है.
