Vistaar NEWS

रोनित रॉय ने ठुकराया ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’, बताई वजह, फैंस हुए निराश

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2

रोनित रॉय ने ठुकराया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2'

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस शो ने साल 2000 से 2008 तक टीवी पर राज किया और स्मृति ईरानी, रोनित रॉय, और अमर उपाध्याय जैसे सितारों को घर-घर में मशहूर किया. हालांकि, इस बार शो के नए सीजन में मिहिर वीरानी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोनित रॉय शामिल नहीं होंगे. रोनित ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है और इसके पीछे की वजह भी साझा की है. हालांकि इस खबर से KSBKBT 2 के फैंस निराश हैं.

रोनित रॉय ने क्यों ठुकराया शो?

रोनित रॉय ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह लंबे समय तक टीवी शो करने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं लंबे समय तक टीवी पर बने रहने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत है. जब तक ऐसा नहीं होता, मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं.’ रोनित ने यह भी कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि उन्होंने इस शो में 8 साल तक काम किया था. उन्होंने शो के निर्माताओं और कलाकारों को शुभकामनाएं दीं और इसे दर्शक के रूप में देखने के लिए उत्साहित होने की बात कही.

शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 में स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के किरदार में और अमर उपाध्याय मिहिर वीरानी के किरदार में वापसी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे 3 जुलाई को उसी टाइम स्लॉट में रिलीज किया जाएगा. जब पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. इस बार शो में मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना के कैमियो रोल की भी खबरें हैं.

नए सीजन की खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में करीब 150-250 एपिसोड होंगे, जो पहले सीजन की तुलना में कम हैं. कहानी पुराने किरदारों के साथ-साथ नई पीढ़ी पर केंद्रित होगी. शो को टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे जियो हॉटस्टार पर भी रिलीज करने की योजना है. एकता कपूर इस शो को नए और पुराने दर्शकों को जोड़ने के लिए खास अंदाज में पेश करने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर के पलासिया नाले से SIT ने बरामद की पिस्टल, मोबाइल-लैपटॉप की तलाश तेज

स्मृति ईरानी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्मृति ईरानी, जो अब एक राजनेता भी हैं, शो की शूटिंग Z+ सुरक्षा के साथ कर रही हैं. सेट पर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध और सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. यह शो एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है

Exit mobile version