Vistaar NEWS

Sahil Khan ने दुबई में की दूसरी शादी, एक्टर से 26 साल छोटी है दुल्हनिया

Sahil Khan

साहिल खान

Sahil Khan: बॉलीवुड में एक्सक्यूज़ मी से फेमस हुए अभिनेता साहिल खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन हाल ही में वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. वेलेंटाइन डे के खास मौके पर साहिल खान ने अपने से 26 साल छोटी मिलिना एलेक्जेंड्रा से शादी कर ली. इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए कपल ने दुबई के प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा में एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया.

दूल्हा-दुल्हन का शाही अंदाज

शादी के इस खास मौके पर साहिल खान ने क्लासिक ब्लैक टक्सीडो पहना, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और डैशिंग नजर आ रहे थे. वहीं, उनकी दुल्हन मिलिना एलेक्जेंड्रा ने पूरी आस्तीन वाला सफेद गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कपल ने अपने 6 मंजिला वेडिंग केक का वीडियो भी शेयर किया, जो खूबसूरत सफेद फूलों से सजा हुआ था. इस वीडियो के साथ साहिल खान ने कैप्शन में लिखा, “वेडिंग केक मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण केक…#JustGotMarried.”

उम्र के फासले पर क्या बोले साहिल खान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 वर्षीय साहिल खान की पत्नी मिलिना मात्र 22 साल की हैं, जिससे दोनों के बीच 26 साल का उम्र का अंतर है. इस पर मीडिया से बात करते हुए साहिल खान ने बताया, “वह बहुत बुद्धिमान और समझदार हैं, लेकिन उनकी उम्र कम होने के कारण वह संवेदनशील भी हैं. हालांकि, कई अन्य 21 वर्षीय लड़कियों की तुलना में वह मानसिक रूप से काफी मेच्योर हैं और स्वभाव से बहुत शांत भी हैं.”

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

साहिल ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी मिलिना बेलारूस, यूरोप की रहने वाली हैं और उन्होंने पिछले साल अपनी पढ़ाई पूरी की है. दोनों की सगाई रूस में हुई थी.

Exit mobile version