Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में उनके ऊपर हुए हमले के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, खबर आ रही है कि सैफ ने कतर (Qatar) में एक आलीशान घर खरीद लिया है. इस सूचना की जानकारी सैफ ने खुद दी है. इस घर से पहले सैफ के पास मुंबई के बांद्रा में दो अपार्टमेंट, स्विट्जरलैंड में घर और पटौदी पैलेस भी है.
जानें एक्टर के नए घर में क्या है खास
इस साल के शुरुआत में खबर आई थी कि सैफ के घर में घुसकर किसी ने उनके ऊपर हमला किया है. जिसको लेकर सैफ का परिवार डरा हुआ है. इसी कारण से सैफ ने एक नया घर खरीदा है. इस नए घर में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किये गए हैं. यह घर कतर के ‘द पर्ल’ में ‘द रेजिडेंसेस एट द सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड’ (The Residences at The St. Regis Marsa Arabia Island, The Pearl) में खरीदा है. इस नए घर को लेकर सैफ ने कहा- ‘यहां रहने से मुझे काफी सेफ फील होता है, जो मेरे लिए काफी जरूरी है.’
इसके बाद सैफ ने अपने नए घर की तारीफ की. नए घर और वहां की खूबसूरती की भी तारीफ करते हुए सैफ ने कहा- ‘मेरा यहां घर खरीदने का एक कारण यह भी है कि मुझे यहां का व्यू, खाना और यहां की लाइफस्टाइल बहुत पसंद है. जिसके कारण मैंने यह फैसला लिया है.’
परिवार के लिए खरीदा घर
सैफ अली खान ने आगे घर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह घर अपने परिवार के लिए खरीदा है. खासकर तैमूर और जेह के लिए लिया है. वह कहते हैं- ‘मैं अक्सर यहां फिल्म की शूटिंग करने यहां आता हूं. मैं यहां रहे भी चुका हूं. मुझे यहां कि प्राइवेसी और लग्जरी लाइफ काफी पसंद है. मैं चाहता था कि अगली बार मैं वहां अपने परिवार के साथ आऊं. इस समय मेरे परिवार को प्राइवेसी की ज्यादा जरुरत है. इसी कारण मैंने यहां घर लिया है.’
यह भी पढ़ें: Plane Crash: गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत
सैफ अली खान की कुल प्रापर्टी
बता दें कि सैफ अली खान के पास काफी प्रापर्टी है. उनके पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट हैं. बांद्रा के ही एक अपार्टमेंट में उनके ऊपर चाकू से हमला हुआ था. इसके बाद स्विट्जरलैंड में भी एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत कम से कम 33 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा सैफ के पास एक पटौदी पैलेस है जो उनकी पैतृक संपत्ति है. इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ है. अब इसके बाद सैफ ने कतर में भी एक आलीशान मकान खरीद लिया है.
