Vistaar NEWS

6 नहीं 5 जगहों पर Saif Ali Khan को लगा था चाकू, एक्टर का बयान दर्ज, जानिए 16 जनवरी की रात क्या-क्या हुआ था

Saif Ali Khan

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात तकरीब 2 बजे उनके घर पर हमला हुआ था. चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स ने सैफ अली खान पर हमला किया था. इस घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. सैफ पर चोर ने चाकू से हमला किया था. इस घटना को लेकर मीडिया में कई थ्योरियां सामने आईं. मगर अब उस रात की पूरी सचाई सामने आ चुकी है. क्योंकि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज कर लिया है.

सैफ पर हुए हमले में उनको कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया था. अस्पताल में 5 दिन रहने के बाद एक्टर को डिस्चार्ज किया गया था. वहीं पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. जिसमें कई सारी बातें अब जा कर स्पष्ट हुईं हैं.

उस रात की कहानी सैफ की जुबानी

जिस दिन सैफ पर हमला हुआ था वह अपने अपार्टमेंट के 11वें मंजिल वाले फ्लैट पर थें. इस फ्लैट में 3 बेडरूम हैं, जिसमें से एक बेडरूम में सैफ-करीना रहते हैं. दूसरे रूम में तैमूर, जिसके साथ देखभाल करने वाली गीता भी वहीं रहती हैं. वहीं, तीसरे रूम में जहांगीर रहता है और देखभाल करनेवाली एलियामा फिलिप भी वहीं रहती हैं.

पुलिस सूत्रो के अनुसार सैफ अली खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया की वे और करीना 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने जहांगीर की नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं.

चीखें सुनते ही सैफ और करीना जेह के कमरे में भागे. जहां उन्होंने हमलावर को देखा,वारदात के समय सैफ का छोटा बेटा जेह रो रहा था. एक्टर ने हमलावर को हमलावर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में हाथापाई हुई. सैफ ने हमलावर को पकड़ रखा था पर अपने आप को छुड़ाने के लिए हमलावर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया.

घायल होने के बाद भी सैफ ने हमलावर को धक्का देकर दूर ढकेल दिया. उन्होंने हमलावर को जेह के कमरे में बंद कर दिया. घर में काम करने वाले जेह को लेकर 12वीं मंजिल पर चले गए.

वहीं हमले में चीखने चिलाने की आवाज सुन दूसरे मेड रमेश, हरि, रामु और पासवान नीचे आए. इसके बाद जब इन लोगों ने जेह का कमरा खोला तो हमलावर वहां नहीं था. वह भाग चूका था. वहीं, इस बीच सैफ को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: 20 साल की शादी के बाद Virender Sehwag और Aarti का हो सकता है तलाक, कई महीनों से रह रहे अलग!

6 नहीं 5 जगहों पर हुए हमले

इधर लीलावती अस्पताल ने भी अपना ऑफिसियल बयान जारी किया है. जिसमें सैफ को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था. उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चाकू घोंपे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में सैफ को अस्पताल पहुंचाने को लेकर भी कई बातें सामने आईं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैफ को इब्राहिम ने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था. मगर अब सैफ को अस्पताल ले जाने को लेकर अस्पताल का कहना है कि एक्टर के दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था.

सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि चोटों का आकार 0.5 सेमी से 15 सेमी तक है. रिपोर्ट के मुताबिक सैफ के दोस्त अफसर ने उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं.

Exit mobile version