Vistaar NEWS

‘हिंदू समाज से करते हैं कमाई, फिर ऐसे काम करके सनातन धर्म को करते हैं बदनाम…’ दीपिका पादुकोण के हिजाब पहनने पर भड़के संत

Deepika Padukone Hijab Controversy

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Deepika Padukone Hijab Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के हिजाब वाले ऐड पर इस समय जमकर विवाद हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उनके इस ऐड के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं. आपको बता दें कि अबू धाबी के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए हाल ही में दीपिका और रणवीर सिंह ने एक ऐड शूट किया था, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. इस ऐड में दीपिका पादुकोण हिजाब पहने हुए शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. इस ऐड में दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. हिजाब पहने दीपिका को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उनका समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं.

धर्म के विरोधियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए – फलाहारी महाराज

विदेश में हिजाब पहनकर ऐड शूट करने पर संतों ने भी दीपिका की कड़ी निंदा की है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के केस में मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने दीपिका के हिजाब वाले ऐड की निंदा करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार हिंदुस्तान में रहकर हिंदू समाज से कमाई करते हैं और फिर विदेश जाकर ऐसे काम करते हैं जो सनातन धर्म को बदनाम करने के षड्यंत्र की तरह दिखाई देता है. महाराज ने आगे कहा कि ऐसे सनातन धर्म के विरोधियों को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.

ये भी पढे़ं- दीपिका पादुकोण ने पहना हिजाब, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यूजर्स ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

संतों ने की दीपिका पादुकोण की कड़ी निंदा

दीपिका के हिजाब पहनने को महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने भी बेहद निंदनीय बताया है. महाराज ने कहा कि लोगों के बीच लोकप्रिय होने के बाद अभिनेत्री को अपने आचरण से समाज को सही दिशा में आगे लेकर जाना चाहिए, न कि किसी विवाद को जन्म देना चाहिए. वहीं इस मामले में अंतरराष्ट्रीय प्रचारक साध्वी प्रिया किशोरी ने भी दीपिका पादुकोण के हिजाब वाले ऐड की आलोचना करते हुए कहा कि समाज में इस तरह का काम करने पर लोगों के बीच गलत संदेश जाता है.

इस मामले में साध्वी इंदुलेखा सखी ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कुछ पैसों के लालच में दीपिका ने जो काम किया है, वह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के काम से समाज में गलत प्रभाव पड़ता है. दीपिका के हिजाब पहनने पर सभी संतों का कहना है कि ऐसे कृत्य भारत की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के विरुद्ध हैं और धर्म का अपमान करते हैं. संतों ने अपील की है कि बॉलीवुड कलाकारों को सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए और समाज के लोगों तक अच्छे और सकारात्मक संदेश देना चाहिए. इससे आने वाली पीढ़ी को नई दिशा मिले.

Exit mobile version