Vistaar NEWS

‘Sikander’ की रिलीज से पहले सलीम खान ने दिया रिव्यू, जानें Salman Khan की ये फिल्म क्यों है खास

Sikander Review

सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताय ासिकन्दर का बेस्ट पार्ट

Sikander: रविवार, 30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने फैंस के बीच अलग ही बज बना कर रखा है. ‘सिकंदर’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान से फिल्म सिकंदर का रिव्यु कर दिया है. उन्होंने फिल्म का स्पॉइलर देते हुए सिकंदर का बेस्ट पार्ट बता दिया है.

‘गजनी’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म को लेकर अनुमान है कि पहले ही दिन ‘सिकंदर’ पिछले कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगा. इसी बीच सलमान के पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान ने ‘सिकंदर’ का रिव्यू किया है. उन्होंने बताया कि बेटे सलमान की फिल्म कैसी है, और इसमें सबसे खास बात क्या है जो आपको कुर्सी पे बैठे रहने के लिए मजबूर करेगा.

हाल ही में सलमान और आमिर खान ने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एआर मुरुगादॉस ने बेहद ट्रिकी सवाल पूछे. मुरुगादॉस ने एक्टर्स के सवालों का स्मार्ट जवाब दिया. वहीं, कई सवालों पर वह बचते दिखे. इसी दौरान सलमान ने ‘सिकंदर’ को लेकर बात की, और कहा ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेगी? तभी सलीम खान भी इस वीडियो में शामिल हो जाते हैं. और फिर सिकंदर का रिव्यु करते हैं.

फिल्म में अब आगे…

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बातचीत को सुपर स्टार आमिर खान होस्ट कर रहे थे. उन्होंने ‘शोले’ के राइटर रहे सलीम खान से पूछा कि ‘सिकंदर’ कैसी है? इस पर उन्होंने फिल्म के कमाल के नरेटिव और दमदार कहानी की तारीफ की. साथ ही कहा कि इसमें काफी कुछ ऐसा है कि आप अनुमान भी नहीं लगा सकते. सलीम खान फिर बोले, ‘सिकंदर’ के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगेगा कि आगे क्या होगा? अब क्या करेंगे? अगर हम दर्शकों की दिलचस्पी यह जानने में बनाए रखने में सफल हो सकें कि आगे क्या होगा, तो यह दोनों पार्टियों के लिए जीत है.’

इसके बाद आमिर ने सलीम खान से पूछा कि उनके और सलमान खान के अलावा अन्य एक्टर्स अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले नर्वसनेस को कैसे हैंडल करें? तो उन्होंने जवाब देते हेउ कहा- ‘कोई भी काम करे आप, उसमें थोड़ी घबराहट शुरू-शुरू में तो होती ही है. ऐसा नहीं कि सिर्फ मुझे हो रही है. यह एक मानवीय प्रवृत्ति है. अगर ये सोच के चलोगे कि सबको होता है, और मुझे भी हो रहा है, तो तुम्हें अकेलापन महसूस नहीं होगा.’

यह भी पढ़ें: 7.7 तीव्रता के तेज भूकंप से हिला म्यांमार, बैंकॉक में गिरी बिल्डिंग, दर्जनों लोग लापता

ईद पर फिल्म होगी रिलीज

‘टाइगर जिंदा है- 3’ के बाद ‘सिकंदर’ सलमान खान की पहली फिल्म है. यह 30 मार्च को रिलीज होगी. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अंजनि धवन, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर्स हैं.

Exit mobile version