Vistaar NEWS

‘हमारे घर में बीफ वर्जित…’, सलीम खान ने खोला राज, बोले- मुसलमानों के लिए ये सस्ता मांस

salman khan diet

सलमान खान के घर में बीफ हराम

Salim Khan Beef Statement: बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीनराइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार की खान-पान की आदतों और धार्मिक मान्यताओं के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कभी बीफ नहीं खाया गया है. क्योंकि उनकी नजर में यह हराम है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर मुसलमान बीफ इसलिए खाते हैं, क्योंकि यह सबसे सस्ता मांस है. इस इंटरव्यू के दौरान सलीम ने अपनी अंतरजातीय शादी और हिंदू संस्कृति के साथ अपने गहरे जुड़ाव के बारे में भी बात की.

सलीम खान का बीफ पर बयान

सलीम खान ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके परिवार ने इंदौर के दिनों से लेकर आज तक कभी बीफ नहीं खाया. उन्होंने कहा- ‘ज्यादातर मुसलमान बीफ इसलिए खाते हैं, क्योंकि यह सबसे सस्ता मांस है. कुछ लोग इसे अपने पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं.’ सलीम ने आगे बताया कि पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं के मुताबिक, गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और इसे लाभकारी माना गया है. इसलिए, गाय को मारना और बीफ खाना हराम है.

हिंदू संस्कृति से जुड़ाव

सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी पत्नी सलमा खान (जो पहले सुशीला चरक के नाम से जानी जाती थीं) के साथ अपनी अंतरजातीय शादी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को परिवार ने स्वीकार किया, हालांकि सलमा के पिता, जो डोगरा समुदाय से थे और एक डेंटिस्ट थे, उनको शुरू में उनके धर्म को लेकर आपत्ति थी. सलीम ने कहा- ‘मेरे ससुर ने मेरे पारिवारिक और शैक्षिक बैकग्राउंड की जांच की और फिर शादी को मंजूरी दी. हमारी शादी को अब 60 साल हो चुके हैं, और धर्म कभी हमारे बीच नहीं आया.’

हिंदू त्योहारों में हिस्सेदारी

सलीम खान ने बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदू समुदाय के बीच बिताया और शादी से पहले ही गणेश चतुर्थी जैसे हिंदू त्योहार मनाते थे. उन्होंने कहा- ‘पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी मैं हिंदू त्योहारों में शामिल होता था, क्योंकि मेरे आसपास ज्यादातर हिंदू थे.’ उनके परिवार में गणपति की स्थापना भी होती है और हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान सलीम और सलमा को एक-दूसरे को खाना खिलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो उनके बेटे सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सलीम खान ने अपने इंटरव्यू में धार्मिक सहनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी बातें अपनाईं. उन्होंने बताया कि हलाल मांस खाने की परंपरा यहूदियों से ली गई थी और उनका मानना है कि हर धर्म में अच्छाई है. सलीम ने कहा- ‘हम सभी एक सर्वोच्च शक्ति में विश्वास करते हैं, और धर्म को लेकर हमारे परिवार में कभी कोई विवाद नहीं हुआ.’

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने दी फिल्म ‘Jee Le Zaraa’ पर बड़ी अपडेट, प्री-प्रोडक्शन जारी, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

सलमान खान भी नहीं खाते बीफ

सलीम के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बीफ और पोर्क नहीं खाते. 2017 में ‘आप की अदालत’ शो में सलमान ने कहा- ‘मेरी मां हिंदू हैं, पिता मुस्लिम हैं, और दूसरी मां क्रिश्चियन हैं. मैं गाय को माता मानता हूं, क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं, और पोर्क नहीं खाता, क्योंकि यह मेरे पिता के धर्म में हराम है.’ सलमान ने यह भी कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और खुद को हिंदुस्तानी मानते हैं.

Exit mobile version