Vistaar NEWS

Big Boss 19: बिग बॉस शो होस्ट करने के सलमान खान लेते हैं 200 करोड़? जानिए क्या है सच

Salman Khan

सलमान खान

Big Boss 19: बिग बॉस के हर सीज़न की तरह इस बार भी चर्चा का केंद्र बने हैं शो के होस्ट सलमान खान. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) इस सीज़न के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस ले रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर ये सवाल उठता है कि क्या सलमान शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति पक्षपाती (biased) रहते हैं? हाल ही में शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने इस पर खुलकर जवाब दिया है.

सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति नरम रुख अपनाते हैं

प्रोड्यूसर ऋषि नेगी मीडिया ने सलमान खान और शो से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. सलमान खान पर आरोप लगे हैं कि वे अमाल मलिक से लेकर कुनिका सदानंद तक के प्रति जरूरत से ज़्यादा सख्ती दिखाते हैं, जबकि कुछ कंटेस्टेंट्स के प्रति नरम रुख अपनाते हैं. इस पर प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने कहा कि सलमान एपिसोड देखने की ‘कोशिश’ करते हैं, और जब नहीं देख पाते, तो फ्लोर पर जाने से पहले एक-दो घंटे के ‘बड़े हिस्से’ फुटेज देखते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान उन लोगों से फ़ीडबैक भी लेते हैं जिन्हें वह पर्सनली जानते हैं और जो शो देखते हैं.

‘सलमान के खिलाफ आरोप कोई नई बात नहीं है’

ऋषि नेगी ने कहा कि घर में क्या हो रहा है, प्रतियोगी के साथ क्या हो रहा है, इस पर उनकी गहरी पकड़ है. उनका एक नज़रिया है. शो के निर्माता होने के नाते हम इसे कैसे देखते हैं. इस बारे में हमारा भी एक अलग नज़रिया होता है. दर्शकों के भी काफ़ी रिएक्शन आते रहते हैं. इसलिए, इन सबको मिलाकर हमने यह काम किया है.

उन्होंने कहा कि ‘सलमान के खिलाफ आरोप कोई नई बात नहीं है. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि क्या रियलिटी टीवी शो की टीम ईयरपीस के जरिए अभिनेता को जानकारी देती है. इस पर ऋषि नेगी ने कहा कि सलमान से ऐसा कुछ कहलवाना संभव नहीं है जिस पर वह विश्वास नहीं करते.

ये भी पढ़ें-जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस माही विज, कहा- कानूनी कार्रवाई करेंगे

क्या सलमान खान लेते हैं 200 करोड़?

इंटरव्यू में जब ऋषि से पूछा गया कि क्या सलमान खान को हर सीजन 150 से 200 के बीच सैलरी मिलती है? इस पर उन्होंने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन जो भी पैसा है वो हर पैसे के हकदार हैं. मेरे लिए जब तक वह वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं एक खुश इंसान हूं और मेरे लिए इतना ही काफी है कि वो हर वीकेंड हमारे साथ काम कर रहे हैं.

Exit mobile version