Vistaar NEWS

Salman Khan का जबरा फैन है ये शख्स, 1.72 लाख रुपए में खरीदे ‘सिकंदर’ के 817 टिकट, फ्री में बांटने का वीडियो वायरल

Sikandar Movie

सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर रिलीज

Sikandar Movie: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फैंस का प्यार किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में एक फैन ने सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए 1.72 लाख रुपये में 817 टिकट खरीदे और थिएटर के बाहर मुफ्त में बांट दिया. क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपने पसंदीदा सितारे के लिए इतना कुछ किया हो? सोशल मीडिया पर अब शख्स के बारे में खूब चर्चा हो रही है.

सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए एक फैन ने 817 टिकट खरीदे, जिनकी कुल कीमत थी 1.72 लाख रुपये. लेकिन सबसे खास बात यह थी कि उसने ये टिकट फ्री में बांट दिए. वह चाहता था कि ज्यादा से ज्यादा लोग सलमान की फिल्म का आनंद ले सकें.

युवक ने ऐसा क्यों किया?

सलमान खान के इस फैन का नाम कुलदीप है. कुलदीप पहले भी सलमान खान के लिए कई अच्छे काम कर चुका है. उन्होंने सलमान के जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन के कपड़े जरूरतमंदों को दिए थे. कुलदीप का कहना है, “सलमान भाई मेरे लिए सब कुछ हैं. मैं हमेशा कुछ न कुछ करता हूं ताकि उनका सपोर्ट कर सकूं.”

फिल्म ‘सिकंदर’ की कमाई का अनुमान

फिल्म ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर धमाल मचाया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन करीब 30 से 35 करोड़ रुपये कमा सकती है. अगर वीकेंड और ईद के मौके पर शोज ज्यादा चलते हैं, तो यह कमाई 40 से 45 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.

सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी

‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. इसके अलावा फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं. फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और शुरुआत में ही दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

सलमान खान का फैन बेस बहुत बड़ा है, और उनका प्यार सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. सलमान के फैंस उनके लिए दिल खोलकर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यह 1.72 लाख रुपये के टिकटों को खरीदकर बांटना, यह साबित करता है कि सलमान के लिए उनके फैंस की दीवानगी कितनी गहरी है.

Exit mobile version