Vistaar NEWS

क्या Salman Khan पर मंडरा रहा खतरा? 2 दिन में दो बार घर में घुसपैठ की कोशिश, लड़का-लड़की दोनों गिरफ्तार

salman_khan

सलमान खान के घर में घुसपैठ की कोशिश

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकी मिलने के बाद उनके सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच दो दिन में लगातार दो बार उनके घर में घुसपैठ करने की कोशिश की गई है. जानकारी के मुताबिक 19 और 20 मई को दो लोग उनके घर में बिना परिमिशन के घुसने की कोशिश किए और दूसरे दिन कामयाब हो गए. गनीमत रही कि सही समय पर सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डिंग के नीचे ही उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

सुबह 3.30 बजे घर में घुसने की कोशिश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बार-बार धमकियां मिलने के बाद सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. इस बीच 19 मई को सुबह करीब 3:30 बजे एक लड़की गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गई. वह बिल्डिंग के लिफ्ट क्षेत्र तक पहुंच गई थी. यहां सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो दिन में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश

इसके बाद अगले ही दिन एक बार फिर सलमान खान के घर में घुसपैठ की कोशिश की गई. 20 मई को शाम करीब 7:15 बजे एक अज्ञात शख्स गाड़ी के पीछे छिपकर बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था. सलमान के घर की कड़ी सुरक्षा के चलते उसे भी तुरंत पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी का नाम जितेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वह सलमान खान से मिलने के लिए गाड़ी के पीछे छिपकर बिल्डिंग में घुस रहा था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- सिद्धांत चतुर्वेदी-सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप? फैंस को लगा झटका!

जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली लड़की खार पश्चिम इलाके की रहने वाली है, जो सलमान के घर के नजदीक है. वहीं, जितेंद्र कुमार सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र कुमार सिंह बॉलीवुड स्टार सलमान से मिलने के इरादे से ही बिल्डिंग में घुसा था और उसने किसी गाड़ी के पीछे छिपकर अंदर घुसने की कोशिश की थी.

बता दें कि सलमान खान को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से बार-बार मिल रही धमकियों के चलते उनकी और उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Exit mobile version