Vistaar NEWS

Sikandar: बॉक्स ऑफिस पर फिकी पड़ी सलमान खान की ‘सिकंदर’, 7 दिन बाद भी नहीं हुई 100 करोड़ क्लब में एंट्री

Sikandar

सिकंदर

Sikandar: हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का क्रैज फीका पड़ता जा रहा है. 30 मार्च रिलीज हुई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलैक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कभी सलमान की फिल्में पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाया करती थी. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल रही है. फिल्म ने 7वें दिन केवल 3.75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन किया.

पहले हफ्ते का कलैक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिकंदर ने रिलीज होने के बाद अब तक केवल 97.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ के मार्क को पार नहीं कर सकी. हालांकि, रिलीज के साथ फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी. पहले दिन 26 करोड़. दूसरे दिन 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ की कमाई की.

इसके बाद खराब रिव्यूज के कारण फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फिर चौथे दिन से कमाई पर रिव्यूज का असर देखने को मिली. चौथे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़ और छठवे दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: 27 जून को रिलीज होगी ‘Gyanvapi Files’, दर्जी कन्हैया लाल के किरदार में दिखेंगे विजय राज

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं सलमान खान

सलमान खान पिछले कुछ सालों से अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और फैंस को अपना पुराना जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं. 2023 में आई उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर केवल अपनी बजट ही जमा कर पाई. 2021 में आई ‘अंतिम’ भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. इसके अलावा टाइगर 3 ने शानदार प्रदर्शन किया है. और अब ‘सिकंदर’ भी कुछ ऐसा ही करते नजर आ रही है.

Exit mobile version