Vistaar NEWS

Salman Khan: भाईजान की सिक्योरिटी में सेंध, शूटिंग पर पहुंचा संदिग्ध, दी लॉरेंस के नाम की धमकी

Salman Khan

सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अज्ञात शख्स शूटिंग एरिया में आ गया.

Salman Khan: सलमान खान की सिक्योरिटी में चूंक का मामला सामने आया है. भाईजान की शूटिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति वहां घुस गया. जिसने सलमान (Salman Khan) की शूटिंग के क्रू मेंबर को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम की धमकी दी. बुधवार, 4 दिसंबर को मुंबई के दादर में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग (Film Shooting) चल रही थी. इसी शूटिंग के दौरान एक अज्ञात शख्स उनकी शूटिंग एरिया में आ गया.

फिल्म की शूटिंग एरिया में आए इस संदिग्ध व्यक्ति के पास कोई परमिशन नहीं था. जब क्रू ने इस व्यक्ति को टोका तो उसने सलमान खान के सामने ही बिश्नोई के नाम से धमकी दे दी. हालांकि, उस व्यक्ति को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है.

मिल रही जानकारी के मुताकिक क्रू ने जब उस संदिग्ध व्यक्ति पूछा तो उनसे कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या ? इसके बाद शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. बता दें, एक्टर को पहले से ही Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद उस सिक्योरिटी के और एक और घेरे को बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: क्या CM बनने के लिए शाह के सामने गिड़गिड़ाए थे शिंदे? ‘सामना’ में दावे से महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी

बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस गैंग की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ महीने पहले सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग ने फायरिंग भी कराई थी. सलमान के करीबी और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान के बीच ये मामला काले हिरण से जुड़ा है.

सलमान खान के ऊपर हिरण शिकार मामले का केस चल रहा है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया. ये वही काला हिरण है जिसकी बिश्नोई समाज पूजा करता है.

Exit mobile version