Vistaar NEWS

करिश्मा कपूर को पुर्तगाल की नागरिकता दिलवाने का इंतजाम कर रहे थे Sunjay Kapur, व्हाट्सएप चैट हुआ लीक

sanjay and karishma Kapoor

संजय और करिशमा कपूर

Karishma Kapoor: बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद में उनकी एक्स-वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चे भी शामिल हो गए हैं. हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल एक याचिका में करिश्मा के बच्चों ने संपत्ति पर अपना हक जताया है और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पुर्तगाली नागरिकता को लेकर बातचीत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ-साथ करिश्मा कपूर के लिए भी पुर्तगाली नागरिकता दिलाने की प्रक्रिया में लगे हुए थे. चैट में उन्होंने करिश्मा को समझाया था कि विदेशी नागरिकता लेने के लिए भारतीय पासपोर्ट छोड़ना होगा क्योंकि भारत में डुअल सिटिजनशिप की अनुमति नहीं है. यह चैट दोनों के बीच की अच्छी समझ को दर्शाती है.

संपत्ति विवाद में उठे सवाल

संजय कपूर की लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से कोर्ट में दावा किया गया है कि प्रिया सचदेव ने संपत्ति हड़पने के लिए एक फर्जी वसीयत तैयार की है. वहीं, प्रिया का कहना है कि उन्हें उनका हिस्सा पहले ही मिल चुका है और उन्होंने सवाल उठाया कि करिश्मा और बच्चे पिछले 15 सालों से कहां थे.

यह भी पढ़ें:

2016 में हुआ था दोनों का तलाक

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का 2016 में तलाक हो गया था. यह काफ़ी विवादित रहा और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए गए थे. लेकिन समय के साथ दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई और रिश्ता दोस्ती में बदल गया. इसका सबूत हाल ही में सामने आई व्हाट्सएप चैट है, जो कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज़ों में शामिल है.

Exit mobile version