Vistaar NEWS

Vijay Sethupathi पर कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप

Vijay Sethupathi

विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप

Casting Couch in Kollywood: साउथ सिनेमा (South Cinema) के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), जो ‘महाराजा’, ‘विक्रम वेधा’, और ‘जवान’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में कास्टिंग काउच (Casting Couch)और यौन शोषण के गंभीर आरोपों के कारण विवादों में घिर गए हैं. ये आरोप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम्या मोहन नाम की एक महिला द्वारा लगाए गए, जिन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Kollywood) की कथित गंदी संस्कृति को उजागर करने का दावा किया.

हालांकि, राम्या ने बाद में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को हटा लिया. उनका अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो चुका है. विजय सेतुपति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए साइबर क्राइम शिकायत दर्ज की है.

महिला ने लगाया आरोप

राम्या मोहन नाम की महिला ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया कि कोलिवुड में ड्रग्स, कास्टिंग काउच, मानसिक शोषण और कमजोर लोगों का शोषण आम बात है. उन्होंने एक ऐसी लड़की का जिक्र किया, जो अब एक जाना-माना चेहरा है, लेकिन कथित तौर पर इस ‘गंदगी’ में धकेल दी गई और अब रिहैब सेंटर में है. राम्या ने विजय सेतुपति पर विशेष रूप से आरोप लगाया कि उन्होंने इस लड़की को ‘कारवैन फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये की पेशकश की. उन्होंने आगे दावा किया कि विजय ने इस लड़की का सालों तक शोषण किया और सोशल मीडिया पर ‘संत’ बनने का ढोंग करते हैं.

विजय सेतुपति का जवाब

विजय सेतुपति ने इन आरोपों को ‘घिनौना’ और ‘फेम पाने का हथकंडा’ करार देते हुए पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश है. एक्टर ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज की है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है. विजय ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस तरह के निराधार आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सच जल्द सामने आएगा.

राम्या का अकाउंट डिएक्टिवेशन

राम्या मोहन की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बाद उनका एक्स अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो गया, जिससे उनकी पहचान और दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे. अभी तक राम्या की ओर से कोई और बयान या सबूत सामने नहीं आए हैं, और न ही इस मामले में कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है.

कोलिवुड में कास्टिंग काउच का मुद्दा

राम्या ने अपने पोस्ट में कोलिवुड की कथित जहरीली संस्कृति पर भी सवाल उठाए, जिसमें ड्रग्स, मानसिक शोषण, और यौन शोषण को इंडस्ट्री का ‘नॉर्म’ बताया गया. उन्होंने दावा किया कि मीडिया ऐसे लोगों को ‘भगवान’ की तरह पूजता है, जबकि ड्रग्स और सेक्स का नेक्सस एक कड़वी सच्चाई है. ये आरोप कोलिवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे काले सच को उजागर करने की कोशिश के रूप में देखे जा रहे हैं, हालांकि अभी तक इन दावों का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: ‘Sitaare Zameen Par’ जल्द YouTube पर, देखने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

विजय सेतुपति का करियर

विजय सेतुपति तमिल सिनेमा के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें ‘सुपर डीलक्स’, ’96’, और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी ‘जवान’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है. उनकी सादगी और बहुमुखी अभिनय ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया है. हालांकि, ये आरोप उनकी साफ-सुथरी छवि पर सवाल उठा रहे हैं.

Exit mobile version