SRK Viral Marksheet: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ अपने अनोखे अंदाज के लिए अक्सर सुरखियों में बने रहते है. शाहरुख की दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें इंडस्ट्री का ‘बादशाह’ भी कहा जाता है. शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए है, ताे इसी बीच उनकी कॉलेज मार्कशीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मार्कशीट देख उनके फैंस हैरान रह गए है. आईए जानते है मार्कशीट के अनुसार शाहरुख पढ़ाई में कैसे थे.
शाहरुख खान की मार्कशीट वायरल
बता दें कि, शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से साल 1985 से 1988 के बीच बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (BA Hons Economics) से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनकी कॉलेज मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक्टर की फोटो लगी हुई है और उनकी डेट ऑफ बर्थ 2 नवंबर 1965 में लिखी हुई है. इतना ही नहीं इसमें उनके पिता मीर ताज मोहम्मद का नाम लिखा हुआ है. इससे तो साफ पता लगता है कि ये वायरल मार्कशीट शाहरुख खान की ही है.
पढ़ाई में कैसे थे शाहरुख
शाहरुख खान की मार्कशीट दर्शाती है कि शाहरुख एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं. मार्कशीट के आए नंबरों को देखकर पता लगता है कि एक्टर अपने कॉलेज के टॉपर रहे हैं. उन्हें गणित, इकोनॉमिक्स और फिजिक्स सब्जेक्ट में अच्छे नंबर मिले हैं. वहीं बात करें अंकों की तो शाहरुख को इलेक्टिव पेपर में 92 नंबर, गणित में 78 और फिजिक्स में भी 78 नंबर मिले थे. हालांकि, इंग्लिश में उनके 51 नंबर थे. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख खान के नंबरों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Shahrukh Khan's Marksheet .
— Akshay (@Bitof_Peace) November 13, 2025
He got 57 in english, but ab Hansraj clg ke teachers se better english bolta hoga. pic.twitter.com/J7lYpWD3l8
बॉलीवुड के बने “किंग खान”
शाहरुख खान ने साल 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में नजर आए थे. उनकी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी की दुनिया में भी हाथ आजमाया था. एक्टर ने “फौजी” और “सर्कस” जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था. लेकिन शाहरुख खान को असली पहचान फिल्मों में ही मिली और वो आज बॉलीवुड की दुनिया में एक्टिंग के बादशाह माने जाते हैं.
