Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर सुबह से फैंस उन्हें विश कर रहे हैं. इसके अलावा तमाम उद्योगपति और सुपरस्टार बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, किंग खान के 60वें जन्मदिन पर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. देर रात से ही दूर-दूर से आए हजारों लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर पहुंच गए. यहां पोस्टर, पटाखे और शोरगुल के बीच मन्नत के बाहर जश्न का माहौल नजर आया. शाहरुख के जन्मदिन पर फैंस ने इस दिन को त्योहार की तरह मनाया.
‘मन्नत’ के बाहर फैंस की उमड़ी भीड़
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से फैंस पहुंचे. किंग खान के मुंबई स्थित बंगले ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, इस बार फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि पिछले बार की तरह इस बार शाहरुख खान अपनी बालकनी में फैंस को अभिवादन करने के लिए बाहर नहीं आए. कहा जा रहा है कि उनके घर ‘मन्नत’ में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकले. जानकारी के मुताबिक इस बार शाहरुख ने अपना जन्मदिन अलीबाग में अपने फार्म हाउस पर मनाया है.
मन्नत के बाहर लग जाम, सख्त हुई पुलिस
किंग खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की ज्यादा भीड़ होने से ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही थी, जिसके कारण इस बार मुंबई पुलिस सख्त नजर आई. इस बार किसी भी फैंस को बंगले के गेट के पास खड़े रहने की इजाजत नहीं दी गई. जैसे ही फैंस इकट्ठा होने लगे, मुंबई पुलिस ने उन्हें वहां से तुरंत हटाना शुरू कर दिया.
फैंस ने किया बर्थडे विश
‘किंग खान’ के बंगले के चारों तरफ हाथ में पोस्टर लिए फैंस ही फैंस नजर आ रहे थे. हर तरफ ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख!’ की गूंज सुनाई दे रही थी. वहीं, कुछ फैंस फिल्मी अंदाज में ‘बार बार दिन ये आये…’ गाना गाकर शाहरुख के लिए अपनी मुहब्बत का इजहार कर रहे थे और उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे थे.
देश-विदेश में मशहूर ‘किंग खान’
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ आज पूरी दुनिया में मशहूर हैं. देश से लेकर विदेश तक पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. बता दें कि शाहरुख खान ने साल 1992 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था. पहली बार वे ‘दीवाना’ फिल्म में नजर आए. इसके बाद लगातार वे मेहनत करते रहे. उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘करण-अर्जुन’ जैसी सदाबहार रोमांटिक फिल्में और हाल की ‘पठान’ और ‘जवान’ फिल्में सुपरहिट रहीं.
