Vistaar NEWS

National Film Awards: ‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

File Photo

File Photo

71th National Film Awards: 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. जवान फिल्म के लिए शाहरुख खान और ’12th फेल’ फिल्म के लिए विक्रांत मेसी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. वहीं फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है, जबकि कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया है.

’12वीं फेल’ ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ा

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है.

नेशनल अवार्ड्स में भगवंत केसरी को बेस्ट तेलगू फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. वहीं पार्किंग को बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड और श्यामची आई को बेस्ट मराठी फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है.

‘कटहल’ बेस्ट हिंदी फिल्म

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है. अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्शन का पुरस्कार दिया गया है. जबकि रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड स्कोर की कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया है.

इसके अलावा, विक्की कौशल अभिनीत ‘सैम बहादुर’ को बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम का पुरस्कार दिया गया है.

द केरल स्टोरी’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड

इसके अलावा बेस्ट सिनेमेटोग्राफी में ‘द केरल स्टोरी’ को अवार्ड मिला. बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्ट‍िस्‍ट में सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (ज‍िप्‍सी), त्र‍िशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2) को अवार्ड मिला. वहीं पीवीएनएस रोहित को तेलुगू (बेबी) के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है.

1954 में हुई थी नेशनल अवॉर्ड की शुरुआत

साल 1954 में नेशनल अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी. 10 अक्टूबर 1954 को नेशनल अवॉर्ड की पहली सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें मराठी फिल्म श्यामची आई को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया था. भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म जगत से जुड़ा सम्मान देने के लिए किया था. इसका उद्देश्य भारतीय कल्चर और आर्ट को बढ़ावा देने के लिए था.

ये भी पढे़ं: Bihar SIR Draft Voter List: बिहार की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी, जानिए कैसे कर सकते हैं अपना नाम चेक

Exit mobile version