Vistaar NEWS

शाहरुख खान का वो केस जिसने Allu Arjun को दिलाई जमानत, क्या था पूरा मामला ?

Allu Arjun and Shahrukh Khan

शाहरुख खान से जुड़े मामले का जिक्र कर अल्लू को कोर्ट से जमानत मिली

Allu Arjun: ‘Pushpa 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत मामले में साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जेल से बाहर आ गए हैं. इस मामले में एक्टर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुए है. अल्लू की जमानत को लेकर तेलंगाना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट के सामने ऐसा तर्क रखा कि हाई कोर्ट ने एक्टर को अग्रिम जमानत दे दी.

शाहरुख को देखने के लिए मची थी भगदड़

अल्लू अर्जुन के वकील ने हाई कोर्ट के सामने जो तर्क रखा वह शाहरुख खान से जुड़े मामले का था. शाहरुख खान से जुड़े इसी तरह के एक हादसे का जिक्र कर अल्लू को कोर्ट ने जमानत दी. अल्लू अर्जुन के वकीलों निरंजन रेड्डी और अशोक रेड्डी ने कोर्ट के सामने कहा कि साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. यहां भी एक व्यक्ति की जान चली गई थी.

वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ के दौरान शाहरुख खान के एक फैन की मौत हो गई थी, लेकिन उन्हें कोर्ट ने राहत दे दी थी. इसी आधार पर अल्लू अर्जुन के वकीलों ने अपने मुवक्किल के लिए भी राहत की मांग की. बहस के बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी. इससे पहले दिन में हैदराबाद की लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

क्या था शाहरुख खान का केस?

साल 20217 में शाहरुख खान की फिल्म आई थी ‘राईस.’ इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख को देखने के लिए भगदड़ मची थी. जिसमें एक फैन की मौत हो गई थी. तारीख 23 जनवरी 2017 शाहरुख फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली तक की जर्नी कर रहे थे. वडोदरा स्टेशन पर उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हो गए थे. भगदड़ के कारण स्थिति इतनी बिगड़ी कि 45 साल के फरदीन खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

इसके बाद जीतेंद्र सोलंकी नाम के एक व्यक्ति ने एक्टर शाहरुख खान को फरदीन की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. सोलंकी का आरोप था कि शाहरुख खान की लोकप्रियता और उनके ट्रेन से बाहर आकर फैंस के साथ बात करने की कोशिश ने भगदड़ को बढ़ावा दिया, इस कारण ही फरदीन खान की जान गई.

यह भी पढ़ें: जेल में रात गुजारने के बाद रिहा हुए Allu Arjun, एक्टर की गिरफ्तारी पर CM रेवंत रेड्डी बोले- ‘कानून सबके लिए एक’

इस मामले में शाहरुख खान को समन जारी किया गया था, लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दे दी थी. कोर्ट ने यह कहा था कि शाहरुख ने किसी तरह से भगदड़ को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि अधिक भीड़ की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई थी. अदालत ने उनको माफी मांगने की शर्त पर मामले से बरी कर दिया था.

Exit mobile version