Vistaar NEWS

Delhi Crime Season 3 OTT Release: शेफाली शाह की ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ ओटीटी पर रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देखें

Delhi Crime Season 3 OTT Release

दिल्ली क्राइम सीजन 3 ओटीटी पर हुई रिलीज

Delhi Crime Season 3 OTT Release: शेफाली शाह की मोस्ट पॉपुलर सीरीज दिल्ली क्राइम के सीजन 1 और सीजन 2 को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं लगातार दो सीजन हिट होने के बाद अब दिल्ली क्राइम का सीजन 3 ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहा है. सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हैं.

दिल्ली क्राइम सीजन 3′ इस प्लेटफॉर्म पर दिखेगी

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी नजर आने वाली हैं. इसमें वो एक खलनायिका ‘बड़ी दीदी’ का किरदार निभाएंगी, जो डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) के अपोजिट होंगी. बता दें कि वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम सीज़न 3 आज यानी 13 नवंबर 2025 से ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होगी. स्ट्रीमिंग को लेकर नेटफ्लिक्स ने इंस्टा पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है “एक ऐसा अपराध जो हर सीमा पार कर जाता है. एक ऐसा अपराधी जो हर रेखा पार कर जाता है. मैडम सर और उनकी टीम बड़ी दीदी से मुकाबला करती है . दिल्ली क्राइम सीज़न 3 देखें, 13 नवंबर को, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.”

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की कहानी

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की कहानी के बारे में बाते करें तो यह मानव तस्करी के एक ऐसे नेटवर्क पर केंद्रित है, जिसमें युवतियां और बच्चे शामिल हैं. इस तूफ़ान के केंद्र में डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी ( शेफाली शाह ) हैं. जो इस पेचिदा मामले को सुलझाने के लिए कड़ियों को जोड़ना शुरू करती हैं. जैसे-जैसे उनकी जांच गहरी होती जाती है, सभी रास्ते शहरों में फुसफुसाए जाने वाले एक नाम की ओर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद, घर पर ही चलेगा इलाज, जानें अभी कैसी है तबीयत

‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ स्टार कास्ट और क्रू

पॉपुलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ को रिची मेहता ने निर्देशन किया है. वहीं यह सीरीज मयंक तिवारी, तनुज चोपड़ा, अनु सिंह चौधरी, शुभ्रा स्वरूप, अपूर्व बख्शी और माइकल होगन द्वारा लिखी गई है. स्टार कास्ट की बात करें तो, वापसी करने वाले कलाकारों में शेफाली शाह, रसिका दुगल और राजेश तैलंग शामिल हैं. वहीं हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी नए किरदार के रूप में नजर आएंगे.

Exit mobile version