Shraddha Kapoor LinkedIn: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब उनका लिंक्डइन अकाउंट अचानक हैक हो गया. ‘स्त्री 2’ फेम एक्ट्रेस का लिंक्डइन प्रीमियम अकाउंट गायब होने के बाद री-स्टोर भी हो गया. मगर दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा ने अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाने उन्होंने लिंक्डइन से गुहार लगाई, इसके बाद एक घंटे के भीतर इसे री-स्टोर कर दिया. और अब फैंस इस पर एक्ट्रेस का मौज ले रहे हैं.
लिंक्डइन से श्रद्धा ने की अपील
श्रद्धा के अकाउंट के साथ यह हेराफेरी ‘फेक’ के चक्कर में हुआ है. बीते कुछ दिनों से श्रद्धा का लिंक्डइन अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ऐसे में बहुत से यूजर्स ने दावा किया कि यह फेक है. लगे हाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी एक्शन लेते हुए अकाउंट को ब्लॉक कर दिया. फिर क्या जब श्रद्धा ने खुद ही अपना अकाउंट लॉगिन किया तो यह फेक बताने लगा. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिंक्डइन से अपील की.
1 घंटे के अंदर मिला समाधान
इस घटना को लेकर श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी जानकारी लिंक्डइन को दी. इस जानकारी के मिलते ही उनका अकाउंट 1 घंटे के भीतर री-स्टोर हो गया है. एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘डियर @linkedin_in, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह फर्जी है. क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बना हुआ है, प्रीमियम और वेरिफाइड है, लेकिन अब कोई इसे नहीं देख पा रहा. मैं अपनी एंटरप्रेन्योर की यात्रा को इस पर शेयर करना चाहती हूं, पर लगता है अकाउंट बनाना मेरे लिए अपने आप में एक यात्रा बन गई है.’
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha बनने वाले हैं मम्मी-पापा, कपल ने दी गुड न्यूज
फैंस ने काटा मौज
श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट री-स्टोर होने की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. एक फैन ने लिखा है- ‘वेरिफाइड और प्रीमियर अकाउंट को भी फेक समझ रहे थे. लिंक्डइन वाले कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘लिंक्डइन वालों ने जल्दी से अकाउंट अनब्लॉक कर दिया, वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.’ एक और ने लिखा है- ‘लगता है कि लिंक्डइन ने श्रद्धा कपूर की फिल्म देख ली. कह रहे थे- ओ स्त्री कल आना.’
