Vistaar NEWS

Pocket Money के लिए बर्तन और बाथरूम साफ किया करती थीं Shweta Tiwari की बेटी Palak, खुद मां ने किया खुलासा

Shweta Tiwari and Palak Tiwari

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी

Shweta Tiwari-Palak Tiwari: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) की परवरिश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कॉमेडियन भारती सिंह के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को बचपन से ही मेहनत और पैसों की कीमत समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने इसे लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पलक को पॉकेट मनी के लिए घर के काम करने पड़ते थे. वो घर में बर्तन और बाथरूम साफ करती थीं, जिसके बाद उन्हें पॉकेट मनी मिलती थी.

पॉकेट मनी के लिए तय थी राशि

श्वेता ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया कि पलक को हर महीने 25,000 रुपये का बजट दिया जाता था. अगर वह इससे ज्यादा खर्च करती थीं, तो उन्हें अतिरिक्त राशि के लिए घर के काम करने पड़ते थे. बाथरूम साफ करने के लिए 1,000 रुपये, बर्तन धोने के लिए 1,000 रुपये और बिस्तर ठीक करने के लिए 500 रुपये का रेट तय था. कई बार पलक अतिरिक्त पॉकेट मनी के लिए ज्यादा काम भी करती थीं. श्वेता का कहना था कि इससे पलक को मेहनत की कीमत और पैसों का महत्व समझ में आया.

सख्त थीं श्वेता

श्वेता ने आगे यह भी बताया कि वह पलक की परवरिश में अनुशासन को लेकर काफी सख्त थीं. उन्होंने पलक को 16 साल की उम्र तक मेकअप करने और स्कूल पूरा होने तक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी. इसके अलावा, पलक के घर लौटने का समय तय था, और अगर वह समय पर नहीं लौटती थीं, तो श्वेता उनके दोस्तों की मां से संपर्क करती थीं. श्वेता ने पलक की सुरक्षा के लिए उनके फोन को ट्रैक भी किया और उनके दोस्तों के माता-पिता के कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपने पास रखती थीं.

सिंगल मदर के रूप में की परवरिश

श्वेता तिवारी, जो अपनी पहली शादी से पलक और दूसरी शादी से बेटे रेयांश की मां हैं, उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. उन्होंने बताया कि वह पलक की कमाई को सही जगह निवेश करती हैं और उनके खाते में केवल जरूरत भर के पैसे छोड़ती हैं. इस पर पलक मजाक में कहती हैं. श्वेता का मानना है कि इससे पलक को वित्तीय अनुशासन और बचत की आदत पड़ी.

यह भी पढ़ें: टीवी पर वापसी के बाद पॉलिटिक्स से रिटायर होने की अटकलों को स्मृति ईरानी ने किया खारिज, बोलीं- 49 की उम्र में ऐसा कौन करता है

पलक तिवारी का करियर

पलक तिवारी ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया था. हाल ही में उनकी फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. वह जल्द ही ‘द वर्जिन ट्री’ में संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह के साथ नजर आएंगी. पलक ने अपनी मेहनत और मां के दिए संस्कारों के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.

पलक ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां श्वेता खुद पर खर्च करने के बजाय बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देती हैं. पलक ने अपनी मां के लिए पहला ब्रांडेड हैंडबैग खरीदा था, क्योंकि श्वेता हमेशा सादगी से रहती थीं और अपने बच्चों के लिए पाई-पाई बचाती थीं. पलक ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई रेयांश के लिए बहुत त्याग किया है.

Exit mobile version