Siddhant Chaturvedi-Sara Tendulkar: बॉलीवुड गलियारों से एक और लव स्टोरी के टूटने की खबर सामने आई है. इस बार चर्चा है एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के ब्रेकअप की. कुछ वक्त पहले ही इन दोनों के रिलेशनशिप की बातें सामने आई थीं, और अब खबरें हैं कि ये जोड़ी अलग हो चुकी है.
दोनों ने अपने पैरेंट्स से भी मिलवाया
सिद्धांत और सारा की जोड़ी भले ही ऑफिशियल न हो, लेकिन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था. डिनर डेट्स से लेकर इवेंट्स तक, दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अपने पैरेंट्स से भी एक-दूसरे को मिलवाया था, जिससे ये बात और भी पक्की लगने लगी थी कि रिश्ता सीरियस लेवल तक पहुंच चुका है.
लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वो फैन्स को थोड़ा चौंका सकती हैं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हाल ही में ब्रेकअप हो गया है. और ये
फैसला खुद सिद्धांत ने लिया.
फैमिली मीटिंग के बाद सब बदल गया!
एक सोर्स के हवाले से बताया गया कि दोनों ने जब एक-दूसरे के परिवार से मिलवाया, तभी कुछ चीजें ऐसी थीं जो ठीक नहीं बैठीं. और शायद इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सिद्धांत ने ये रिश्ता यहीं खत्म करने का फैसला ले लिया. कहा जा रहा है कि शुरुआत में दोनों इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन फैमिली मीटिंग के बाद चीजें बदल गईं और उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया.
शुभमन गिल से भी जुड़ा था सारा का नाम
हालांकि, इस ब्रेकअप की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की, और न ही ब्रेकअप पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है. दरअसल सारा का नाम इससे पहले क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जुड़ चुका है. कई बार दोनों को साथ में देखा गया, लेकिन शुभमन ने हमेशा ये कहा कि वो सिंगल हैं और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने साफ कहा था कि उनका पूरा फोकस फिलहाल अपने क्रिकेट करियर पर है.
नव्या नवेली नंदा को डेट कर चुके हैं सिद्धांत!
सिद्धांत चतुर्वेदी की बात करें तो उनका नाम भी पहले नव्या नवेली नंदा के साथ जोड़ा गया था, जो कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन हैं. सिद्धांत और नव्या को भी कई बार साथ में देखा गया था, लेकिन पिछले साल ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं.
दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे सिद्धांत
बात करें सिद्धांत के वर्क फ्रंट की, वो दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. पहली ‘धड़क 2’, जो कि जाह्नवी कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है. और दूसरी फिल्म है ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’, जिसका नाम ही दर्शकों को इंट्रेस्टिंग लग रहा है.
यह भी पढ़ें: “लगातार सीमाएं लांघ रही है जांच एजेंसी…”, पहली बार ED पर इतना भड़का Supreme Court, जानें क्या-क्या कहा
फैंस को है कन्फर्मेशन का इंतजार
तो एक तरफ जहां सिद्धांत का प्रोफेशनल करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव भी कम नहीं हैं. सारा तेंदुलकर के साथ ब्रेकअप की ये खबर फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, लेकिन फैन्स अभी भी दोनों की तरफ से किसी कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.
