Vistaar NEWS

जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, बेकाबू भीड़ गुवाहाटी एयरपोर्ट के भीतर घुसी, पुलिस का लाठीचार्ज

Singer Zubeen Garg's body reaches Guwahati from Delhi, thousands of fans reach the airport

सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचा, हजारों की संख्या में प्रशंसक हवाई अड्डे पहुंचे

Zubeen Garg: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को जनसैलाब उमड़ गया. बेकाबू भीड़ ने हवाई अड्डे के भीतर घुसने की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. जुबीन की मौत शुक्रवार (19 सितंबर) को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी.

पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

सिंगर जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को शनिवार को दिल्ली से असम के गुवाहाटी लाया गया. इसकी सूचना प्रशंसकों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंच गए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. भीड़ ने दो बैरिकेड तोड़ दिए और हवाई अड्डे में घुसने लगी. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पानी की बोतलें फेंकी और पुलिस की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

कैबिनेट मीटिंग में तय होगा अंतिम संस्कार स्थल

जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर लेने के लिए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा और जुबीन की पत्नी गरिमा पहुंचीं थीं. जुबीन का पार्थिव शरीर आम दर्शन के लिए उनके निवास स्थल पर रखा जाएगा. अंतिम संस्कार स्थल निश्चित करने के लिए असम कैबिनेट की बैठक रविवार शाम को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, पीएम मोदी ने दी बधाई

जुबीन ‘या अली’ गाने से हुए थे फेमस

जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल अटेंड करने के लिए गए थे. यहां शुक्रवार को उन्होंने स्कूबा डाइविंग की. इसी दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें सीपीआर भी दिया गया. इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.

जुबीन गर्ग का जन्म मेघालय के तुर्रा में 1972 को हुआ था. उन्होंने असमिया, बंगाली और हिंदी में कई गाने गाए. फिल्मफेयर समेत कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिले थे. वे बॉलीवुड के ‘या अली’ सॉन्ग से फेमस हुए थे.

Exit mobile version