Vistaar NEWS

टीवी पर वापसी के बाद पॉलिटिक्स से रिटायर होने की अटकलों को स्मृति ईरानी ने किया खारिज, बोलीं- 49 की उम्र में ऐसा कौन करता है

Smriti Irani

पॉलिटिक्स नहीं छोड़ रहीं स्मृति ईरानी

Smriti Irani: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ में स्मृति ईरानी के कमबैक की खबरों के बाद राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही चर्चा चल रही है. उनको लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने पॉलिक्टिस से रिटायरमेंट का मन बना लिया है?’ हालांकि, एक इंटरव्यू में ईरानी ने इन अटकलों को खारिज किया है.

ये रिटायरमेंट की उम्र नहीं- ईरानी

पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट की अटकलों पर स्मृति ईरानी ने कहा कि वे अभी पॉलिटिक्स से रिटायर नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा- ‘मै अभी 49 साल की ही हूं और 49 साल की उम्र में कौन रिटायर होता है, इस उम्र में तो कई लोग अपने करियर की शुरुआत करते हैं.’

टीवी पर वापसी क्यों?

आपको बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’, की 25 साल बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी हो रही है. ये टीवी जगत के उस समय का वो शो है जिसने टेलीविजन को नई दिशाएं दीं थी. इस शो में स्मृति ने तुलसी विरानी का किरदार निभाया था. वो इस शो के जरिए घर-घर में फेमस हुई थीं. अब सालों बाद वे टीवी स्क्रीन पर फिर वापसी कर रही हैं.

स्मृति से जब टीवी सीरियल में वापसी को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि सुनने में बचकाना लगेगा पर ‘मेरी मर्जी’. उन्होंने कहा- ‘मैं हमेशा से ऐसी थी. लोगों के पास चॉइस नहीं होती. मेरे पास है.’

यह भी पढ़ें: ‘मुझे घर में नहीं मिल रही शांति…’, रोते हुए तनुश्री ने लगाई मदद की गुहार, Video

राजनीति में एंट्री की कहानी

ईरानी ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा कि वे राजनीति में भी इसलिए आईं क्योंकि उन्हें ये एहसास था कि हमारे समाज में कई चीजें ऐसी हैं जिनपर लोगों का ध्यान जाना बहुत जरूरी है. चाहे वो पॉलिटिक्स के माध्यम से हो या मीडिया के माध्यम से, अगर आपने अपना कद इतना बना लिया है कि आप लोगों का प्रतिबिंब और आवाज बन सके, तो कोई मुर्ख ही होगा जो ऐसे मौका छोड़ेगा.

Exit mobile version