Vistaar NEWS

सिंगर पलाश मुच्‍छल की बढ़ी मुश्किलें, स्‍मृति मंधाना के दोस्‍त ने लगाया 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

Palash Muchhal and Smriti Mandhana

पलाश मुच्‍छल और स्‍मृति मंधाना

Palash Muchhal: भारतीया महिला क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना के साथ रिश्‍तों में रहकर चर्चा में रहे सिंगर और फिल्‍ममेकर पलाश मुच्‍छल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनकी पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि एक वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के चलते उनकी चर्चा होने लगी है. दरअसल, सांगली के एक फिल्‍म फाइनेंसर ने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है और इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज की है.

मामला बुधवार शाम में सांगली जिला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई. मामले की शिकायत पेशे से फिल्‍म फाइनेंसर वैभव माने और भारतीय महिला क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना के बचपन के दोस्‍त बताए जा रहे हैं. वैभव ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. उन्‍होंने कहा कि जब पलाश मुच्‍छल सांगली के दौरे पर आए थे, तब स्‍मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने उनकी मुलाकात पलाश से करवाई थी. इस जान-पहचान के बाद पलाश ने वैभव के सामने एक फिल्‍म प्रोजक्ट का प्रस्‍ताव रखा था.

क्‍या है पूरा मामला?

पैसे लेने के बाद कर दिया नंबर ब्‍लाॅक

वैभव का ये भी कहना है कि फिल्‍म ‘नजरिया’ कभी पूरी ही नहीं हुई और पूरे प्रोजक्‍ट में देरी होने लगी साथ ही फिल्‍म अब ठंडे बस्‍ते में जाती दिखी, तो वैभव ने पलाश से अपने पैसे वापस मांगना शुरू किया. वैभव का आरोप है कि पलाश ने शुरू में तो पूरे पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन धीरे-धीरे उन्‍होंने वैभव के फोन उठाना बंद कर दिए.

वैभव का कहना है कि हद तो तब हो गई जब पलाश ने उनका नंबर ही ब्लॉक कर दिया. महीनों का इंतजार करने के बाद लाख कोशिश करने के बाद आखिरकार वैभव ने कानून का दरवाजा खटखटा दिया. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्‍हें शिकायत दर्ज कर ली है और पुूलिस शिकायतकर्ता द्वारा सौंपे गए दस्‍तावेजों की जांच कर रहे हैं और इसके बाद आग की जांच करेंगे.

क्रिकेटर से शादी टूटने के बाद आए चर्चा में

आपको बता दें कि पलाश मुच्‍छल इंडियन क्रिकेटर स्‍मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टूटने की खबरों के बाद काफी चर्चाओं में रहे थे. किक्रेटर से ब्रेकअप के कुछ हफ्ताें के बाद वे अपने नए प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त हो गए. इस प्रोजेक्‍ट में एक्टर श्रेयस तलपड़े मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद पलाश की मुश्किलें कितनी बढ़ जाएगी.

ये भी पढे़ं- कोरियन सीरीज को पछाड़कर ‘तस्करी’ बनी ग्लोबल विनर, आर्यन खान और कुणाल खेमू की फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त

Exit mobile version