Vistaar NEWS

Year Ender 2024: किसी को मिला शादी का झूठा वादा, किसी की हुई राजनीति में एंट्री, भोजपुरी स्टार्स के लिए कैसा रहा साल

Bhojpuri Year Ender 2024

Year Ender 2024: बॉलीवुड (Bollywood) की तरह ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) की चर्चा काफी होती है. बॉलीवुड और भोजपुरी का रिश्ता भी गहरा है. दोनों इंडस्ट्री के कलाकार दोनों जगहों पर काम करते हैं. अब जब काम साथ होता है तो विवाद भी एक जैसे होंगे ही. बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी इंडस्ट्री भी विवादों से जुड़ी हुई रहती है. इंडस्ट्री के कलाकार कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में आ जाते हैं तो कभी अपने हिट फिल्म या गानों से. ऐसे में अब साल 2024 का ‘THE END’ होने जा रहा है. तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 2024 किस भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा…

पवन सिंह: ये भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसे भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड और साउथ में भी लोग पहचानते हैं. पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. हर साल की तरह ही इस साल भी वह सुर्खियों और विवादों में रहे. इस साल भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने राजनीति में अपनी एंट्री मारी है. हांलाकि, पवन काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे. राजनीति में एंट्री से पवन सिंह विवादों के और करीब आ गए हैं. पहले भाजपा की टिकट पर आसनसोल से चुनावी मैदान में पवन सिंह को उतरा गया. लेकिन बंगाली महिलाओं पर गाए उनके अश्लील गानों पर विवाद के कारण उन्होंने अपना नाम ड्राप कर लिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ा था.

अक्षरा सिंह: अब बात अगर पवन सिंह की हो तो भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को कैसे भूल सकते हैं. लंबे समय तक पवन सिंह के साथ रिश्ते में रही अक्षरा सिंह भी काफी विवादों पर रही हैं. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता काफी हद तक सफल नहीं हुआ. इनका रिश्ता खराब मोड़ पर खत्म हुआ था. अक्षरा 2024 में कई बार सुर्खियों में आईं, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद तब फैला जब एक पॉडकास्ट में अक्षरा ने अपने और पवन के रिश्ते की बात की. अक्षरा ने इस पॉडकास्ट के जरिए पवन सिंह अपर कई आरोप लगाए थे. अभिनेत्री ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि वह स्टेज पर उनका पैर छूने के लिए काफी दबाव डालते थे.

काजल राघवानी: भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी का नाम हर कोई जनता है. यह एक्ट्रेस अक्सर विवादों से दूर ही रही हैं, लेकिन जब खेसारी लाल यादव ने एक पॉडकास्ट में अभिनेत्री को लेकर कुछ विवादित बयान दिए तो काजल राघवानी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी. काजल ने खेसारी पर गंभीर आरोप लगाए. अभिनेत्री ने कहा था कि खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था. लेकिन चार-पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद वह मुकर गए.

यह भी पढ़ें: सीरिया, लीबिया और मिस्र…तानाशाही खत्म, लेकिन लोकतंत्र की तलाश अब भी जारी! जानें इन देशों का हाल

खेसारी लाल यादव: पवन सिंह की तरह ही यह भी भोजपुरी के चर्चित स्टार हैं. खेसारी लाल यादव भी विवादों से घिरे रहते हैं. खास बात ये है कि खेसारी का सबसे ज्यादा विवाद पवन सिंह के साथ रहा है. अपनी फिल्मों के अलावा खेसारी भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अभिनेता का नाम काजल राघवानी के साथ भी जुड़ चुका है. खेसारी ने पॉडकास्ट में अभिनेत्री को टेंपो कह दिया था, जिसके बाद वह विवादों के घिर गए थे. यह विवाद कई दिनों तक चला था. काजल पर ऐसी टिप्पणी के कारण खेसारी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

यश कुमार: एक्टर यश कुमार ने एक वीडियो में नीलकमल सिंह को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया कि विवाद हो गया. यश कुमार ने अपने वीडियो में कहा था कि नीलकमल सिंह को मैंने डांट के सेट से भगाया था. वह बहुत गंदा गाना गाया था. इसको लेकर भोजपुरी में खूब हंगामा मचा था.

प्रदीप पांडे चिंटू: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू जो विवादों में नहीं रहते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को बिना नाम लिए टारगेट किया. इसके बाद तो जो कहर बरसा की बवाल होते-होते मचा.

Exit mobile version