Vistaar NEWS

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने ‘धड़क 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, 10वें दिन कमाई में बड़ा अंतर

Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2

'सन ऑफ सरदार 2' ने कमाई में 'धड़क 2' को पीछे छोड़ा

Bollywood: बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को एक साथ दो फिल्में रिलीज हुईं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और ‘धड़क 2.’ इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. रिलीज के 10 दिन बाद, अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ‘धड़क 2’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर सीधा टकराव देखने को मिला. दोनों फिल्मों के अलग-अलग जॉनर होने के बावजूद, ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने कमाई के मामले में ‘धड़क 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के 10 दिन बाद, दोनों फिल्मों की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है. 41.63 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने ‘धड़क 2’ के 20.75 करोड़ को दोगुने से भी ज्यादा अंतर से हराया.

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

अजय देवगन की कॉमेडी-ड्रामा ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. हालांकि, फिल्म को ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिर भी, दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया.

पहले हफ्ते का कलेक्शन: 33 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 1.25 करोड़ रुपये
नौवें दिन: 4 करोड़ रुपये
दसवें दिन (अर्ली ट्रेंड्स): 3.38 करोड़ रुपये
कुल 10 दिनों का कलेक्शन: 41.63 करोड़ रुपये

फिल्म ने मल्टीस्टारर कास्ट और अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग के बावजूद 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया. ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी हैं, लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में यह पूरी तरह सफल नहीं रही.

‘धड़क 2’ की सुस्त रफ्तार

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क 2’ को कहानी और अभिनय के लिए क्रिटिक्स से तारीफ मिली, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही. पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसकी शुरुआत कमजोर रही. दूसरे वीकेंड में मामूली बढ़त के बावजूद, फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई.

पहले हफ्ते का कलेक्शन: 16.7 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 60 लाख रुपये
नौवें दिन: 1.70 करोड़ रुपये
दसवें दिन (अर्ली ट्रेंड्स): 1.75 करोड़ रुपये
कुल 10 दिनों का कलेक्शन: 20.75 करोड़ रुपये

‘धड़क 2’ का जॉनर ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से अलग होने के बावजूद, यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं बना पाई.

यह भी पढ़ें: ‘Abir Gulaal’ की रिलीज डेट घोषित, अपनाई दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ वाली स्ट्रेटजी

क्लैश का पड़ा प्रभाव

दोनों फिल्मों को न केवल एक-दूसरे से, बल्कि ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी अन्य बड़ी रिलीज से भी मुकाबला करना पड़ा. ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने फैमिली मसाला एंटरटेनर के रूप में कुछ दर्शकों को आकर्षित किया, जबकि ‘धड़क 2’ की रोमांटिक कहानी दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही.

Exit mobile version