Son of Sardaar 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. पहले यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया है. यह जानकारी अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस, देवगन फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के जरिए दी, जिसमें लिखा था, ‘हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है. सन ऑफ सरदार 2 अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.’
‘सैयारा’ की सुनामी बनी वजह
रिलीज डेट में बदलाव की मुख्य वजह मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को माना जा रहा है, जिसने 18 जुलाई को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस रोमांटिक थ्रिलर ने पहले दिन 20-21 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की और दो दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. सकारात्मक समीक्षाओं और दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते ‘सैयारा’ का क्रेज टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी बरकरार है. मेकर्स को डर था कि ‘सैयारा’ की इस सुनामी से ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई प्रभावित हो सकती है. इसलिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.
#Xclusiv… WISE DECISION – AJAY DEVGN – JIO STUDIOS TO RELEASE 'SON OF SARDAAR 2' ONE WEEK LATER – ON 1 AUGUST 2025… OFFICIAL STATEMENT…#SonOfSardaar2 | #AjayDevgn | #JyotiDeshpande | #JioStudios pic.twitter.com/UQhu2V6TrZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2025
सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग
रिलीज डेट टलने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कई यूजर्स ने इसे ‘सैयारा’ के डर से लिया गया फैसला करार दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘सैयारा का इतना खौफ कि मूवी ही पोस्टपोन कर दी.’ दूसरे ने कहा- ‘एक न्यूकमर के लिए अजय देवगन ने अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी?’ कुछ यूजर्स ने मेकर्स के इस फैसले की तारीफ की, इसे समझदारी भरा कदम बताया. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इस फैसले को समझदारी भरा बताया, क्योंकि दो बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होना दोनों के बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता था.
‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट
‘सन ऑफ सरदार 2’ 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का आध्यात्मिक सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और पंजाबी फ्लेवर का मिश्रण होगी. ट्रेलर और गाने, जैसे ‘पहला तू दूजा तू’, को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जिसने फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ा दिया है. हालांकि, यह दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी, जिन्होंने निधन से पहले शूटिंग पूरी की थी.
नई रिलीज डेट और ‘धड़क 2’ से टक्कर
1 अगस्त 2025 को ‘सन ऑफ सरदार 2’ का मुकाबला करण जौहर की ‘धड़क 2’ से होगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. इसके अलावा, 14 अगस्त को ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है. ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अपनी पहचान बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि, मेकर्स का मानना है कि ‘सैयारा’ का क्रेज अगस्त तक कम हो सकता है, जिससे फिल्म को बेहतर स्क्रीन स्पेस और दर्शक मिल सकते हैं.
मेकर्स का रणनीतिक फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने यह फैसला सोच-समझकर लिया है. ‘सैयारा’ की अप्रत्याशित सफलता और इसके गानों की लोकप्रियता ने मेकर्स को रिलीज डेट बदलने के लिए मजबूर किया. यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ ने बिना किसी बड़े प्रमोशन के, सिर्फ अपनी कहानी और म्यूजिक की ताकत पर यह कमाल किया है. मेकर्स नहीं चाहते थे कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बिजनेस प्रभावित हो, इसलिए यह रणनीतिक कदम उठाया गया.
यह भी पढ़ें: Special Ops Season 2 Review: AI से लड़ने वापस लौटे हिम्मत सिंह, पलक झपकाने का भी मौका नहीं देगी ये धांसू वेब सीरीज
‘सैयारा’ की सफलता का जादू
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजा जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म के गाने युवाओं में वायरल हो रहे हैं, और वर्ड-ऑफ-माउथ ने इसकी कमाई को और बढ़ाया है. पहले वीकेंड के बाद भी फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं, जिसने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर किया.
