Sonu Nigam Impersonation Case: अगर आपके नाम का कोई गलत इस्तेमाल करे और उसकी वजह से आपको लोगों की नफरत और आलोचना झेलनी पड़े, तो कैसा लगेगा? कुछ ऐसा ही हुआ हमारे चहेते गायक सोनू निगम के साथ. मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़े. आइए जानते हैं क्या है यह अटपटा किस्सा.
बिहार के ‘सोनू निगम’ वकील साहब
कहानी की शुरुआत होती है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से. बिहार में एक वकील साहब हैं, जिनका पूरा नाम है सोनू निगम सिंह. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर सिर्फ ‘सोनू निगम’ नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. अब भाई, भारत में ‘सोनू निगम’ सुनते ही दिमाग में मधुर आवाज वाले गायक सोनू निगम की तस्वीर आती है, है ना? बस यहीं से सारी गड़बड़ शुरू हुई.
पहचान का धोखा और विवादों का जाल
वकील साहब ने गायक सोनू निगम के नाम का फायदा उठाकर X पर हजारों फॉलोअर्स बटोर लिए. इसमें कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल थीं, जिन्हें लगा कि वो असली सोनू निगम को फॉलो कर रहे हैं. लेकिन वकील साहब सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने तक नहीं रुके. उन्होंने अपने अकाउंट से कई भ्रामक और विवादित पोस्ट करने शुरू कर दिए.
याद है, बेंगलुरु में सोनू निगम के कॉन्सर्ट में कुछ लोगों ने उनसे कन्नड़ भाषा में गाने की मांग की थी? उस घटना के ठीक बाद वकील सोनू निगम सिंह ने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए एक विवादित पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट ने लोगों को और भ्रमित कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह सिंगर सोनू निगम ने लिखा है. नतीजा? असली सोनू निगम को बेफिजूल की नफरत और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
सिंगर सोनू निगम के वकील हिरेन कामोद ने कोर्ट में बताया कि बिहार के इन वकील साहब ने जानबूझकर अपनी पहचान छिपाई और संवेदनशील मुद्दों पर पोस्ट करके लोगों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि इन पोस्ट की वजह से सोनू निगम को रोज आलोचना और नफरत झेलनी पड़ रही थी.
कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
पर कहते हैं ना, सच ज्यादा देर तक छिप नहीं सकता. बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. और खुशी की बात ये है कि कोर्ट ने सोनू निगम के पक्ष में फैसला सुनाया.
जस्टिस आरआई छागला ने वकील सोनू निगम सिंह को आदेश दिया कि वे अपने X अकाउंट पर अपना पूरा नाम, यानी ‘सोनू निगम सिंह’ का इस्तेमाल करें. साथ ही, उन्हें अपनी पहचान भी स्पष्ट करने को कहा गया, ताकि लोगों को यह भ्रम न रहे कि यह सिंगर सोनू निगम का सोशल मीडिया अकाउंट है. गौरतलब है कि गायक सोनू निगम तो 2017 में ही X छोड़ चुके हैं और अब सिर्फ इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं.
