Sonu Sood: सोनू सूद एक ऐसा नाम जो भले ही रील लाइफ में विलेन का किरदार निभाते हों, लेकिन रियल लाइफ में वह असली हीरो हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय उन्होंने हजारों लोगों की मदद की थी. लॉकडाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद ने देश और विदेश में फंसे लोगों और तमाम जरूरतमंदों की हर तरह से मदद की थी. उस दौरान लोगों ने उन्हें मसीहा तक कहा था. ऐसा नहीं है कि ये सिलसिला कोरोना के बाद खत्म हो गया. जरूरतमंदों को मदद करने का ये कारवां आज भी जारी है. खास बात ये है कि उस दौरान सोनू के राजनीति में जाने की खबरें काफी उड़ी थी. मगर बाद में ये सारी खबरें कभी सच नहीं हुई. अब हाल ही में सोनू सूद ने खुद ये खुलासा किया कि उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कई हाई-प्रोफाइल ऑफर मिले थे.
CM या डिप्टी CM का मिला था ऑफर
हाल ही में सोनू सूद ने एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में एक्टर ने ऐसे ऐसे खुलासे किये हैं जो हैरान करने वाला है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने खुलासा किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने के ऑफर दिए गए थे. सोनू ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री पद की भी पेशकश की गई थी. जब मैंने इनकार कर दिया, तो उन्होंने कहा, ‘तब डिप्टी सीएम बन जाओ. ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे, जिन्होंने मुझे राज्यसभा में सीट देने का भी ऑफर दिया था.’
राजनीति से जुड़ने का दबाव मिला
इंटरव्यू में सोनू ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘उन्होंने मुझसे कहा था, राज्यसभा की सदस्यता ले लें हमारे साथ जुड़ जाइए, आपको राजनीति में किसी भी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है.’ ये एक एक्साइटेंड फेज है जब ऐसे पावरफुल लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.’
इन ऑफर्स को लेकर सोनू सूद ने कहा, ‘जब आप फेम हासिल करना शुरू करते हैं, तो आप लाइफ में ऊपर उठना शुरू कर देते हैं, लेकिन ज्यादा ऊंचाई पर ऑक्सीजन का लेवल कम होता है. हम ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप कितने समय तक वहां टिके रह सकते हैं. आपकी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इसे हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते और आप इनकार कर रहे हैं?’
क्यों नहीं छोड़ी एक्टिंग
इसी इंटरव्यू में सोनू ने भी बताया कि उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन करने से इंकार क्यों किया था. उन्होंने बताया, ‘लोग दो कारणों से राजनीति में आते हैं, एक पैसा कमाने के लिए या सत्ता हासिल करने के लिए. मुझे इसमें से किसी में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर यह लोगों की मदद करने के बारे में है, तो मैं पहले से ही वह कर रहा हूं. अभी मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं, चाहे उनकी जाति, भाषा या धर्म कुछ भी हो, तो मैं अपने दम पर ऐसा करता हूं. कल, मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं, और इससे मुझे डर लगता है. मुझे अपनी स्वतंत्रता खोने का डर है. इसीलिए मैं राजनीति से नहीं जुड़ा और एक्टिंग को कंटिन्यू किया.’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अगर राजनीति से जुड़ता हूं तो मुझे उच्च सुरक्षा, दिल्ली में एक घर और एक महत्वपूर्ण पद मिलेगा. किसी ने मुझसे कहा कि मेरे पास सरकारी मुहर वाला एक लेटरहेड होगा, जिसमें बहुत ताकत है. मैंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा लगता है, और मुझे इसे सुनना अच्छा लगता है. लेकिन मैं अभी तैयार नहीं हूं. हो सकता है कि कुछ साल बाद, मैं अलग तरह से महसूस करूं. कौन जानता है?’
यह भी पढ़ें: BJP को 2,244 करोड़, फुल स्विंग में कांग्रेस…चंदे से राजनीतिक पार्टियों की खूब हुई कमाई, यह रहा पूरा लेखा-जोखा
‘फतेह’ के रिलीज में व्यस्त हैं एक्टर
नए साल पर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ रिलीज होने वाली है. एक्टर ‘फतेह’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. वहीं उन्होंने सिनेमा प्रति अपने झुकाव को जाहिर करते हुए कहा, ‘मेरे अंदर अभी भी एक अभिनेता-निर्देशक है. मुझे इस दुनिया से प्यार है. मुझे सिनेमा पसंद है. शायद जब मुझे लगेगा कि मैंने यहां काफी कुछ कर लिया है, तो मैं कुछ और सोचूंगा लेकिन फिलहाल, मैं एक अभिनेता हूं और मैं अभिनय और निर्देशन जारी रखूंगा.’