Fateh: कोरोना में रियल लाइफ हीरो बन कर सामने आए सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पीट गई है. सोनू सूद ने हिंदी और साउथ की फिल्म इंस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘फतेह’ बड़े पर्दे पर 4 दिन में कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.
रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘फतेह’ को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. इसी के साथ फिल्म कमाई के मामले में भी पिछड़ गई है. सोनू सूद की फतेह का बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के साथ क्लैश हुआ है. हालांकि, ‘गेम चेंजर’ की ओपनिंग अच्छी रही.
चार दिन में ‘फतेह’ की कमाई
ओपनिंग डे पर ‘फतेह’ ने महज 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे. शनिवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने 12.50 फीसदी की गिरावट के साथ 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद रविवार को ‘फतेह’ ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क द्वारा साझा किए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन, सोनू सूद की ‘फतेह’ ने केवल 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘फतेह’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 7.60 करोड़ रुपये हो गई है.