Vistaar NEWS

साउथ एक्टर का दुबई में रेसिंग ट्रैक पर खतरनाक कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे, हादसे का Video Viral

Tamil Superstar Ajith's Kumar Racing Car Crashes

दुबई में रेसिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस के दौरान साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का खतारनाक एक्सीडेंट हुआ है

Car Accident: कार रेसिंग जितनी देखने में रोमांचक लगती है, उतनी ही जानलेवा भी होती है. एक चूक आपको जिंदगी के ट्रैक से उतार कर मौत के हाईवे पर पहुंचा देती है. हाल के दिनों में हमने कई ऐसे मामले देखें हैं. अब इन एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होता है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साउथ सुपर स्टार की जान बाल-बाल बची है.

दुबई में रेसिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस के दौरान साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का खतारनाक एक्सीडेंट हुआ है. इस एक्साडेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साउथ सुपरस्टार अजित कुमार दुबई में अपकमिंग रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गए थे. यहां प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. एक्टर खुद ही कार चला रहे थे. तभी उन्होंने अपना कंट्रोल खो दिया और उनकी कार क्रैश हो गई. अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अजित कुमार की एक्सीडेंट का Video Viral

रेसिंग दुर्घटना के वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैक सेफ्टी बैरियर से टकराते हुए और गोल-गोल घूमते देखा जा सकता है. इसमें उनकी पोर्शे 992 कार को काफी नुकसान हुआ. इस कार का एक्सीडेंट तब हुआ जब एक्टर का कार से कंट्रोल हट गया था. जिसके चलते वो बैरियर में जा भिड़े और उसके परखच्चे उड़ गए.

हालांकि इस हादसे में अजित बाल-बाल बच गए. एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर अजित की कार का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें कार की टक्कर होते देखी जा सकती है, जिसके बाद वो गोल-गोल घूमती है और उसके आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ जाते हैं. इसके बाद ट्रैक पर मौजूद स्टाफ को अजित की मदद करते और उन्हें गाड़ी में निकालते देखा जाता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से 2025 तक…फ्रांस से 4 गुना आगे बढ़ा भारत, ये आंकड़े दे हैं गवाही

अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने मीडिया को बताया- ‘एक्टर को कोई चोट नहीं आई, वे स्वस्थ हैं. जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह 180 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे.’

बता दें कि एक्टर रेसिंग टीम अजित कुमार रेसिंग के मालिक हैं और वह अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरून मैकलियोड के साथ रेस लगा रहे थे.

एक दशक बाद रेसिंग की दुनिया में वापसी

बता दें, एक्टर अजित कुमार ने सितंबर 2024 में अपनी रेसिंग टीम को लॉन्च किया था. इससे पहले वो फॉर्मूला बीएमडबल्यू एशिया, ब्रिटिश फॉर्मूला 3 और फिया एफ 2 चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनकी टीम पर यूरोप में प्रतियोगिता करने वाली है. रेसिंग के साथ-साथ अजित बाइक लवर भी हैं. उन्होंने 90 के दशक में नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के साथ अपने रेसिंग करियर की शुरुआत की थी. एक दशक के ब्रेक के बाद अजित कुमार रेसिंग की दुनिया में फिर से वापसी कर रहे हैं.

Exit mobile version