Vistaar NEWS

Jr NTR Birthday Special: कभी थे बॉडी शेमिंग के शिकार, अब फिटनेस बनी पहचान, साउथ का ‘यंग टाइगर’ बॉलीवुड में दहाड़ने को तैयार

Jr NTR Birthday Special

जूनियर एनटीआर

Jr NTR Birthday Special: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज, 20 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका असली नाम नंदमूरी तारक रामा राव जूनियर है, लेकिन फिल्मी दुनिया में वे जूनियर एनटीआर के नाम से मशहूर हैं. आज वे एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा. कभी उनके वजन और लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को इतना फिट बना लिया कि आज उन्हें सबसे फिट एक्टर्स में गिना जाता है.

दादा थे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

जूनियर एनटीआर का जन्म एक फिल्मी और राजनीतिक परिवार में हुआ. उनके पिता नंदमूरी हरिकृष्ण एक्टर और पॉलिटिशियन थे, वहीं उनके दादा एन. टी. रामा राव साउथ के लेजेंडरी एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बचपन से ही जूनियर एनटीआर के अंदर कला और अभिनय की चिंगारी थी. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने दादा की फिल्म ब्रह्मऋषि विश्वामित्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था.

14 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

बचपन से ही उन्होंने कुचिपुड़ी नृत्य की ट्रेनिंग ली, जो उनकी फिल्मों में साफ झलकता है. 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म रामायणम् में भगवान राम का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. फिर 2001 में उन्होंने निन्नु चूडालानी फिल्म से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, शुरुआत में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन राजामौली की फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.

राजामौली के साथ हिट जोड़ी

राजामौली और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. सिम्हाद्री, यमदोंगा, लोक परलोक और आरआरआर जैसी फिल्मों में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. आरआरआर तो वर्ल्डवाइड हिट रही और इस फिल्म ने जूनियर एनटीआर को ग्लोबल पहचान दिलाई. फिल्म में उनका ‘भीम’ वाला किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया.

कभी मोटे कहकर ट्रोलिंग, आज फिटनेस है पहचान

जूनियर एनटीआर अब तक 31 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर भी खूब मेहनत की है. जब वे इंडस्ट्री में नए थे, तब उन्हें मोटा और अनाकर्षक कहा जाता था, लेकिन आज उनकी फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट की चर्चा हर जगह होती है.

जल्द बॉलीवुड में करेंगे एंट्री

जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं. वे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म का टीजर आज रिलीज हो गया है. जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग अब न केवल साउथ में, बल्कि नॉर्थ इंडिया और विदेशों में भी बढ़ रही है.

‘यंग टाइगर’ के नाम से मशहूर

जूनियर एनटीआर को लोग सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक परफॉर्मर, डांसर और प्रेरणा के रूप में देखते हैं. उनका डेडिकेशन, मेहनत और जमीन से जुड़ा स्वभाव उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाता है. वे हमेशा अपनी संस्कृति, भाषा और पारिवारिक मूल्यों को महत्व देते हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 की फेवरेट Shilpa Shirodkar हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैंस से की सुरक्षित रहने की अपील

साउथ में जूनियर एनटीआर को ‘यंग टाइगर’ के नाम से जाना जाता है और अब यह टाइगर बॉलीवुड में भी दहाड़ने को तैयार है. उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनका यह जन्मदिन उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए खास है, क्योंकि जूनियर एनटीआर अब केवल साउथ के ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के सुपरस्टार बन चुके हैं.

Exit mobile version