SS Rajamouli Controversy: हाल ही में फिल्ममेकर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ की पहली झलक सामने आई है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस बीच एसएस राजामौली ने भगवान हनुमान को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस कारण बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
भगवान हनुमान को लेकर बयान से मचा बवाल
फिल्ममेकर एस एस राजामौली ने हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान को लेकर बयान दिया, जिसके बाद बवाल मच गया. इस इवेंट के दौरान उनकी अपकमिंग फिल्म वाराणसी की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. इस इवेंट के दौरान अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए राजामौली इमोशनल भी हुए, लेकिन उनके एक बयान ने बवाल मचा दिया.
‘क्या हनुमान जी इस तरह से…’
इवेंट के दौरान जब फिल्म की पहली झलकर दिखाई जा रही थी तब तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान बार-बार कुछ टेक्निकल इशू आ रहा था, जिसके लिए राजामौली ने खेद जताया. इसके बाद पब्लिक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता और पत्नी भगवान हनुमान को मानते हैं. लेकिन उन्हें भगवान में यकीन नहीं है. उन्होंने कहा- ‘मैं भगवान को नहीं मानता. मेरे पिता ने मुझे कहा था कि भगवान हनुमान मुझे गाइड करेंगे. लेकिन जैसे ही ये तकनीकी खराबी मैंने देखी, मुझे गुस्सा आ गया. क्या हनुमान जी इस तरह से मेरी मदद कर रहे हैं?’
SS राजमौली ने आगे कहा- ‘मेरी पत्नी भगवान हनुमान की भक्त है. वो दोस्त की तरह उनसे बात करती है. कभी-कभी मैं उसपर भी गुस्सा हो जाता हूं.’ इसके बाद एक बार फिर राजामौली ने वाराणसी की पहली झलक को प्ले करने की कोशिश की. उन्होंने कहा- ‘यकीनन हम लोग ट्रेलर को फिर से देखना चाहते हैं. मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं. पापा, अगर आपके हनुमान मुझे एक बार बचा लें. या फिर देखते हैं क्या मेरी पत्नी के हनुमान मेरी मदद करते हैं. जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सक्सेस के लिए उनके आशीर्वाद पर भरोसा करने की सलाह दी, तो मैं बहुत गुस्सा हो गया था.’
फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
भगवना हनुमान को लेकर SS राजमौली का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘हनुमान को लेकर राजामौली का कमेंट निराशाजनक है. वो भले ही नास्तिक होंगे. लेकिन भगवान को लेकर ऐसे कमेंट करना सही नहीं है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘सक्सेस का क्रेडिट इन्होंने भगवान को नहीं दिया है, लेकिन जब ये थोड़ा सा फेल हुए, तुरंत भगवान को जिम्मेदार ठहरा दिया.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने राजमौली से माफी मांगने की मांग भी की है.
फिल्म ‘वाराणसी‘
बता दें कि फिल्म वाराणसी साल 2027 में रिलीज होगी. इसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू को कास्ट किया गया है.
