Vistaar NEWS

आमिर के बेटे से लेकर ऋतिक की बहन तक ने की एंट्री, जानें 2024 में किन Star Kids ने किया Bollywood Debut

Bollywood Debut

इस साल भी कई न्यूकमर आए हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है

Bollywood Debut: बॉलीवुड में हर साल कई सेलेब्स डेब्यू (Celebs Debut) करते हैं. जिनमें से कुछ हिट साबित होते हैं तो कुछ फ्लॉप. इस साल भी कई न्यूकमर आए हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. वहीं कुछ की फिल्म तो इस साल फ्लोर पर नहीं आई, लेकिन इन स्टार्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट से खूब सुर्खियां बटोरी. देखिए किस-किस का नाम है इस लिस्ट में.

यह भी पढ़ें: सालों तक किया डेट, फिर 2024 में हुए एक, देखें बॉलीवुड के Newlywed Couples की लिस्ट

Exit mobile version