Vistaar NEWS

36 टेबल, 270 लोग और 5 डॉलर का टिकट… जानिए कैसे हुआ था पहला ऑस्कर अवॉर्ड समारोह, गजब है कहानी

Oscar Awards

कहानी दुनिया के पहले ऑस्कर अवॉर्ड की

Oscar 2025: ऑस्कर अवॉर्ड्स, नाम सुनते ही दिमाग में चमचमाती ट्रॉफी, रेड कार्पेट, और बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों का जलवा आता है. यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सबसे सम्मानित पुरस्कार माना जाता है. हर साल लाखों लोग इस समारोह का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखते हैं, और हर फिल्म निर्माता, अभिनेता, निर्देशक, और लेखक का सपना होता है कि वह किसी दिन ऑस्कर जीते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सिलसिला कैसे शुरू हुआ था? आइए, आपको ले चलते हैं 1929 में, जब ऑस्कर अवॉर्ड्स की पहली बार शुरुआत हुई थी.

जब रखी गई थी ऑस्कर अवॉर्ड्स की नींव

ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत की प्लानिंग 1927 में हुई थी, जब प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लुईस बी. मेयर ने फिल्म इंडस्ट्री को एकजुट करने का सोचा. उस समय, फिल्मों के निर्माण में कई छोटे और बड़े स्टूडियोज़ थे, और इस उद्योग को एक स्थिर दिशा देने के लिए किसी केंद्रीय संगठन की जरूरत महसूस हो रही थी. एमजीएम (Metro-Goldwyn-Mayer) स्टूडियो के मालिक लुईस बी. मेयर थे. उन्होंने सोचा कि क्यों न एक ऐसा संगठन बनाया जाए, जो फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों, निर्देशकों, और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके योगदान को सराहे.

इस विचार से जन्म हुआ Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS), या फिर हम इसे ऑस्कर अकादमी के नाम से जानते हैं. अकादमी का उद्देश्य था, फिल्म उद्योग के काबिल लोगों को सम्मानित करना और इस इंडस्ट्री को एकजुट करना. यह संगठन अब दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन करता है.

1929 का पहला ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह

1927 में जब अकादमी का गठन हुआ, तो एक कमेटी बनाई गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के 36 प्रमुख सदस्य थे. मार्च 1927 में हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता डगलस फेयरबैंक्स को अकादमी का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अब, एक बड़ा सवाल था कि अवॉर्ड समारोह में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए क्या दिया जाएगा?

इस सवाल का जवाब था – एक विशेष ट्रॉफी! लेकिन ट्रॉफी कैसी हो, इसका फैसला किया गया कि इसे एक नये और विशेष तरीके से डिजाइन किया जाएगा. ट्रॉफी का डिज़ाइन था एक वॉरियर, जो तलवार पकड़े हुए खड़ा हो, जो फिल्म इंडस्ट्री की शक्ति और शौर्य का प्रतीक हो.

16 मई 1929 का ऐतिहासिक दिन

36 टेबल, 270 लोग और $5 का टिकट! 16 मई 1929 को हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में पहला ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह हुआ. इस इवेंट में महज 270 लोग शामिल हुए और एक टिकट की कीमत थी मात्र 5 डॉलर. ये एक पेड इवेंट था, लेकिन इसकी एक खास बात ये थी कि किसी भी दर्शक को इवेंट में शामिल होने का मौका नहीं मिला था. यह समारोह बहुत ही छोटा और संक्षिप्त था, और इसके खत्म होने में महज 15 मिनट का समय लगा था! बिल्कुल, 15 मिनट में यह इतिहास रच दिया गया था!

इस समारोह में कुल 12 अवॉर्ड्स दिए गए थे, और हर अवॉर्ड के लिए नामांकित उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया गया था. यह भी एक दिलचस्प तथ्य था कि उस समय अवॉर्ड विजेताओं के नाम समारोह से तीन महीने पहले ही तय कर दिए गए थे.

ऑस्कर के पहले विजेता कौन थे?

अब, बात करते हैं उस समय के पहले ऑस्कर विजेताओं की.

बेस्ट एक्टर: सबसे पहला ऑस्कर अवॉर्ड एमिल जैनिंग्स, एक जर्मन अभिनेता को मिला. उन्हें उनकी फिल्मों ‘द वे ऑफ ऑल फ्लेश’ और ‘द लास्ट कमांड’ के लिए यह सम्मान दिया गया था. जैनिंग्स की यह फिल्में हॉलीवुड में बनाई गई थीं, लेकिन इसके बाद वह जर्मन सिनेमा की ओर रुख कर गए थे.

बेस्ट एक्ट्रेस: जेनेट गेनोर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, और उन्हें यह सम्मान उनकी फिल्मों ‘7th Heaven’, ‘Street Angel’, और ‘Sunrise’ के लिए मिला था.

बेस्ट फिल्म: इस श्रेणी का पुरस्कार सबसे पहले फिल्म ‘विंग्स’ को मिला. यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध पर आधारित थी, और इसमें क्लारा बो और चार्ल्स बडी रोजर्स ने अभिनय किया था.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की शादी के लिए Rakhi Sawant ने ढूंढी दुल्हन! पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को बताया भाभी

ऑस्कर अवॉर्ड्स का भविष्य

वक्त के साथ, ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह एक भव्य और ऐतिहासिक इवेंट बन चुका है, जो अब हर साल दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होता है. हर साल, सिनेमा जगत के महान कलाकार, निर्देशक और तकनीकी विशेषज्ञ इस मंच पर अपने योगदान के लिए सम्मानित होते हैं.

2025 में होने वाले 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा. भारत में इसे स्टार मूवीज़ और जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है. यह अवॉर्ड शो, भारतीय दर्शकों के लिए एक टेलीविज़न और स्ट्रीमिंग दोनों पर उपलब्ध होगा.

Exit mobile version