Stree 2 BO Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला देखने को मिला. इस दिन रिलीज हुई फिल्मों में से सबसे बड़ी हिट साबित हुई है ‘स्त्री 2’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. जबकि अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और साउथ की कई फिल्मों को दर्शकों से खास समर्थन नहीं मिला, जिससे ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं.
‘स्त्री 2’ की धुआंधार कमाई
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ही दिल जीता. इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का मेल दर्शकों को खूब भाया और इसके किरदारों ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. इसी के साथ इस फिल्म का एक हफ्ते का कुल कलेक्शन अब 275.35 करोड़ रुपये हो गया है.
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ कर रही संघर्ष
अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ के सामने टिक नहीं पाई. अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने पहले दिन 5.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. सात दिनों में ‘खेल खेल में’ का कुल कलेक्शन 18.29 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी ओर, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने अपनी शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन ‘स्त्री 2’ के सामने यह फिल्म भी टिक नहीं पाई. पहले सात दिनों में ‘वेदा’का कुल कलेक्शन 16.82 करोड़ रहा है.
साउथ की फिल्मों का हाल
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई साउथ की फिल्मों में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष देखने को मिला. चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ ने अच्छी ओपनिंग की थी, पहले दिन 13.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट आई. ‘तंगलान’ ने कुल कलेक्शन 35.56 करोड़ रुपये हो गया है. संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ की स्थिति भी बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है. एक हफ्ते से पहले ही यह फिल्म लाखों में सिमट गई है. सातवें दिन फिल्म ने महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 13.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘मिस्टर बच्चन’ की सबसे बुरी हालत
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई साउथ की फिल्मों में सबसे खराब प्रदर्शन ‘मिस्टर बच्चन’ ने किया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग दम तोड़ती नजर आ रही है. ‘मिस्टर बच्चन’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन 9.55 करोड़ रहा है. यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह नाकाम रही है.
यह भी पढ़ें: ‘काम पर लौटें डॉक्टर… जरूरत पड़ी तो सुरक्षा हम देंगे’, कोलकाता कांड पर CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी