Sunny Deol: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण पंजाब में ब्यास, सतलुज और रावी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्टर और गुरदासपुर से सांसद रह चुके सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने और राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है.
बाढ़ ने मचाई भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पंजाब में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में 1988 के बाद पहली बार इतनी भीषण बाढ़ देखी गई है. पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में कई गांव जलमग्न हो गए हैं. अब तक 8,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
एक्टर का भावुक संदेश
गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद रहे और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘पंजाब, हिमाचल प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचें. अगर आप प्रभावित हैं, तो कृपया सहायता के लिए स्थानीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें और सुरक्षित रहें. आइए, हम सब मिलकर मदद करें और जितनी हो सके मदद करें.’
राहत और बचाव कार्य में तेजी
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की है, जो राहत कार्यों की निगरानी कर रही है. NDRF की 17 टीमें और भारतीय सेना के 20 हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. ड्रोन का उपयोग फंसे हुए लोगों का पता लगाने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है.
बांधों से पानी छोड़े जाने से बढ़ा खतरा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भाखड़ा और पौंग बांधों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. भाखड़ा बांध का जलस्तर 1,672 फीट और पौंग बांध का 1,393 फीट तक पहुंच गया, जिसके चलते बांधों के फ्लड गेट खोले गए. इससे ब्यास और सतलुज नदियों के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है.
यह भी पढ़ें: हनी सिंह का लास्ट मिनट यू-टर्न, अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने से किया इनकार, ये है वजह
गुरु रंधावा ने भी की अपील
सनी देओल के अलावा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘आइए हम सब एक समुदाय के रूप में अपना योगदान दें और पंजाब और आस-पास के राज्यों की मदद करें. भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें.’
