Sunny Leone at Lalbaugcha: मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल में गणेश चतुर्थी के दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं. हर बार की तरह बॉलीवुड के कई सितारे भी बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. यह पंडाल हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस उत्सव की रौनक को और बढ़ा दिया है.
येलो सूट में दिखी सनी की सादगी
लालबागचा राजा, जिसे ‘नवसाचा गणपति’ के नाम से भी जाना जाता है, मुंबई के सबसे लोकप्रिय गणेश पंडालों में से एक है. गणेश चतुर्थी के दौरान हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे भीड़ के बीच बप्पा के दर्शन करते नजर आईं. सनी ने येलो सूट सलवार में अपनी सादगी से सभी का ध्यान खींचा, और उनके प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरें खींचीं.
मुंबई | अभिनेत्री सनी लियोन ने लालबागचा राजा के दर्शन कर की पूजा-अर्चना #Mumbai #LalbaugchaRaja #SunnyLeone pic.twitter.com/sMF7yjqKkU
— Vistaar News (@VistaarNews) August 31, 2025
बॉलीवुड सितारों की भीड़
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए हर साल बॉलीवुड सितारों, व्यापारियों और राजनेताओं की भीड़ देखने को मिलती है. इस साल भी कई मशहूर हस्तियां बप्पा के दरबार में पहुंचीं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, और अन्य सितारों ने नियमित रूप से लालबागचा राजा के दर्शन किए हैं. बप्पा के दर्शन की यह परंपरा रही है कि हर साल कई सितारे इस पंडाल में आते हैं.
यह भी पढ़ें: LOKAH Chapter 1 Chandra Review: सुपरहीरो और सुपरनैचुरल जॉनर में एक नई कहानी, कल्याणी प्रियदर्शन की
गणेश चतुर्थी की रौनक
इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 27 अगस्त से शुरू हुआ और 6 सितंबर तक चलेगा. लालबागचा राजा पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया है और भक्तों ने दिन-रात दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाईं. पंडाल की थीम और बप्पा की मूर्ति का मनमोहक स्वरूप भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.
