Vistaar NEWS

सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘प्रतिशोध’ रिलीज के लिए तैयार, 24 मई से Waves OTT पर होगी स्ट्रीम

Pratishodh web series is going to release on 23rd May.

प्रतिशोध वेब सीरीज 23 मई को रिलीज होने जा रही है.

‘Pratishodh’ Web Series: सस्पेंस और थ्रिलर की तलाश कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. सस्पेंस और रोमांच से भरी ‘प्रतिशोध’ वेब सीरीज दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है. सुधा चंद्रन, सत्यकाम आनंद और अदिति सनवाल स्टारर ये सीरीज का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था. निर्देशक अजय के पन्नालाल ने बताया कि इसमें एक महिला के मर्डर की कहानी है. ये कहानी सत्ता, राजनीति और मानवीय भावनाओं के काले गलियारों में उतरती है .जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, दर्शकों को एक तनावपूर्ण सफर पर ले जाया जाता है. जिसमें कई मोड़, धोखा और ऐसे खुलासे होते हैं जो मुख्य पात्र की दुनिया की नींव को हिला देते हैं.

‘दर्शक लगाताार सोचते रहेंगे, अब क्या होगा?’

सीरीज की कहानी एक महिला के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. महिला की मौत के बाद उसकी बेटी हत्या के खुलासे की कोशिश करती है. इस दौरान बेटी खुद मुसीबत में फंस जाती है. निर्देशक अजय के. पन्नालाल ने वेब सीरीज के बारे में बताया, ‘प्रतिशोध एक मर्डर मिस्ट्री नहीं है. यह एक परतदार भावनात्मक कहानी है, जो न्याय, सच्चाई और क्लोजर की लड़ाई को दर्शाती है. हमने इसे इस तरह रचा है कि दर्शक अंत तक जुड़ाव महसूस करें और लगातार सोचते रहें कि आगे क्या होगा.’

ये कलाकार आएंगे नजर

क्रिएटिव डायरेक्टर और निर्माता पुनीत कुमार कनोजिया ने बताया, ‘यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. यह दिखाती है कि व्यक्तिगत नुकसान कैसे न्याय के लिए एक शक्तिशाली प्रेरणा बन सकता है. इस कहानी को जीवंत बनाने के लिए टीम के प्रयासों पर मुझे गर्व है. WAVES OTT पर इसका स्ट्रीम होना और भी खास है, क्योंकि यह भारत सरकार की सराहनीय पहल और प्रसार भारती का एक प्रगतिशील कदम है.’

इस वेब सीरीज में सुदा चंद्रन और सत्यकाम आनंद के अलावा रोहित हांडा, अदिति सनवाल, राज शर्मा, आशुतोष कौशिक, वरुण जोशी, प्रिया गुप्ता, श्रेया खन्ना समेत कई प्रभावशाली कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: ‘देश की बहनों ने पाकिस्तान को घुसकर मारा’, मुजफ्फरपुर में बोले बाबा बागेश्वर- जिस दिन भाई गए तो क्या होगा?

Exit mobile version