Vistaar NEWS

तान्या मित्तल की विधायक से फरवरी में होगी शादी? सोशल मीडिया में बिग बॉस कॉन्टेंस्टेंट को लेकर अफवाहें तेज

Tanya Mittal marriage Viral On social media

तान्या मित्तल (फाइल फोटो)

Tanya Mittal Marriage: बिग बॉस शो से सुर्खियों में आईं तान्या मित्तल की शादी की चर्चा काफी जोरों से है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तान्या कि शादी अगले साल फरवरी में होने वाली है. शादी किससे होगी इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी शादी किसी विधायक के साथ होगी. तान्या मित्तल ने खुद एक बार शो के दौरान कहा था कि मैं विधायक से शादी करूंगी. लेकिन उन्होंने उस दौरान भी नाम नहीं बताया था. भले ही तान्य बिग बॉस से बाहर हो गई हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि उनकी पब्लिशिटी दोगुनी हो गई है. उनकी शादियों को सोशल मीडिया पर क्या-क्या दावे किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल सुर्खियों पर हैं. देशभर में उनकी अमीरी की चर्चा रही, क्योंकि तान्या ने खुद को काफी अमीर दिखाया. उनकी अमीरी सुनकर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सब हैरान रह गए. अब उनकी अमीरी के बाद शादी की चर्चा जोरों से चल रही है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया कि तान्या मित्तल की शादी फरवरी में होगी. दूल्हे को जब सवाल किया गया था तो मजाकिया अंदाज में उसने दूल्हा अमाल मलिक को बताया. वहीं कई यूजरों ने दावा किया कि दूल्हा राजनेता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लोग सही मान बैठे.

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे

भले ही तान्या की शादी को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं लेकिन आपको इन दावों पर विश्वास नहीं करना है. क्योंकि यह अफवाह भी हो सकती है. इस वायरल पोस्ट पर कितनी सच्चाई है, यह तो सिर्फ तान्या ही जानती होंगी. अफवाहों के बीच तान्या मित्तल का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः ‘प्रियंका गांधी को PM बनाइए, फिर देखिए…’, इमरान मसूद का बयान, BJP बोली- कांग्रेस नेता को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं

विधायक से शादी करने की कही थी बात

बता दें, बिग बॉस के दौरान भी तान्या ने कई बार अपनी शादी की बात की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि शादी किससे और कब होगी. तान्या ने शो के दौरान कहा था कि पापा ने छोटी उम्र में ही शादी कराना चाहते थे, लेकिन मैं करियर बनाना चाहती थी. हालांकि, इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि शादी विधायक से करूंगी. बाद में शादी को लेकर सवाल करने पर यह भी कहा कि किसी बेरोजगार से करूंगी, क्योंकि मेरे पास खुद की कई फैक्ट्रियां और पैसा है. फिलहाल, बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या ने 6 ऐड फिल्म शूट किए हैं.

Exit mobile version