Tere Ishq Mein Blockbuster Start: बॉलीवुड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने 2 दिन में ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद है कि जल्द ही यह आंकड़ा 50 करोड़ पार हो जाएगा. फिल्म में कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. कृति सेनन मुक्ति के रोल में हैं तो धनुष शंकर के रोल में हैं.
इस फिल्म ने कमाई के मामले में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को भी पीछे छोड़ दिया है. जिस हिसाब से फिल्म ने धमाकेदार कमाई की शुरुआत की है. ऐसा लग रहा है कि जल्द ही शाहिद कपूर की फिल्म देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पछाड़ देगी. देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 55.8 करोड़ है. इसके अलावा इस फिल्म ने कुबेरा (2.17), कैप्टन मिलर (3.14) और रायन (1.74) को पहले ही छोड़ चुकी है.
2 दिन में ही कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ पार
फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है. दो दिन में ही शानदार कलेक्शन किया है. हालांकि अभी ऑफिशियली तौर पर दूसरे दिन का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. लेकिन Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ और दूसरे दिन 17 करोड़ की कमाई की है. यानी 2 दिन में ही टोटल आंकड़ा 30 करोड़ को पार कर गया है. अगर इसी स्पीड के साथ फिल्म कमाई करती रही तो रांझणा के भी लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ देगी.
ये भी पढ़ेंः गाजा पट्टी में अब तक 70 हजार लोगों की मौत, नहीं थम रहे इजरायल के हमले, हमास के हर ठिकाने तबाह कर रही IDF
फिल्म में मुक्ति और शंकर की लव स्टोरी
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. फिल्म को टी-सीरीज और कलर्स येलो प्रोडेक्शन ने प्रोड्यूस किया है. जिसमेमं मुक्ति और शंकर की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म के गानों के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है. अब देखना यह होगा कि लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यह फिल्म कितना कर पाती है.
