The Kerala Story 2: साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म’द केरल स्टोरी’ का दूसरा पार्ट यानी ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ तैयार हो गई है. 30 जनवरी 2026 को इस फिल्म का दमदार टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा नजर आ रही हैं, जो फिल्म में लीड करेंगी. तीनों अपनी-अपनी कहानी बताते हुए कह रही हैं ‘अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे’. साथ ही यह बता रही हैं कि भारत की 8.5 करोड़ हिंदू अनमैरिड लड़कियां अगला टारगेट हैं. कामाख्या नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘द केरल स्टोरी 2’ का दमदार टीजर रिलीज
‘द केरल स्टोरी 2:गोज बियॉन्ड’ का टीजर रिलीज हो गया है. 2 मिनट 6 सेकेंड के टीजर को रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़ती, वह जाल में फंसती हैं. अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे.’ फिल्म के टीजर में तीन अलग-अलग राज्यों की बेटियां अपनी कहानी सुनाती हुई नजर आ रही हैं. केरल की सुरेखा नायर एक IAS बनने की तैयारी कर रही थीं, मध्य प्रदेश की नेहा संत एक जेवलिन थ्रो खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना चाहती थी और राजस्थान की दिव्या पालीवाल एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना चाहती थी. लेकिन फैजान, शशिर और सलीम ने तीनों को अपने जाल में फंसा लिया.
‘भारत की 8.5 करोड़ हिंदू लड़कियां टारगेट हैं…’
साथ ही टीजर में तीनों बेटियां बता रही हैं कि भारत की 8.5 करोड़ अनमैरिड हिंदू लड़कियां उनका अलग टारगेट हैं. वे सभी हिंदू लड़कियों को कंवर्ट कर देंगे. यही उनका अगला मिशन है. साथ ही आगे कह रही हैं कि अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे.
कब रिलीज होगी ‘द केरल स्टोरी 2’?
- ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ 27 फरवरी 2026 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- फिल्म में लीड रोल पर उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा हैं.
- इस फिल्म को कामाख्या नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनाया गया है.
- कहानी अमरनाथ झा और विपुल अमृतलाल शाह ने लिखी है.
- वहीं, गाने मशहूर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की तीन युवा हिंदू लड़कियों की कहानी को बताया गया था, जिन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया गया था. इसके बाद तीनों को ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है और उन्हें अफगानिस्तान ले जाया जाता है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था.
