Vistaar NEWS

पुलिस जल्द दर्ज कर सकती है Saif Ali Khan का बयान, सिक्योरिटी की जिम्मेदारी अब इस एक्टर के कंधों पर

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan: 16 जनवरी की आधी रात अपने घर में हुए हमले में घायल सैफ अली खान 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 21 जनवरी की शाम सैफ लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने पुराने घर गए. अब वह फार्च्यून अपार्टमेंट में रह रहे हैं. अभी तक मुंबई पुलिस ने करीना सहित उनके घर के सभी मेड का बयान दर्ज कर चुकी है. अब सैफ का बयान दर्ज करना बाकी है.

जल्द दर्ज होगा सैफ का बयान

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ को कई सुरक्षा में घर लाया गया. अब मुंबई पुलिस जल्दी ही सैफ का बयान दर्ज कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान का बयान उनके ठीक होने पर लिया जाएगा. फिलहाल सैफ अपने पुराने घर पर अपने परिवार के साथ हैं. और उनके घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: “जनता कहे तो बनूंगा, नहीं तो नहीं”, CM की कुर्सी पर ये कौन सा दांव खेल रहे हैं केजरीवाल? AAP के मुखिया ने बताया पूरा प्लान

रोनित रॉय को मिली सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

5 दिन बाद अस्पताल से लौटे सैफ फार्च्यून अपार्टमेंट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया को हाथ दिखा कर शुक्रिया अदा किया. लेकिन सैफ के घर पहुंचने से पहले एक्टर रोनित रॉय उनके घर पहुंचे. क्योंकि अब करीना और सैफ के परिवार की सुरक्षा का जिम्मा एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने उठाया है. सैफ अली खान के साथ उनके ही घर में 16 जनवरी को जो वाकया हुआ था. उसके बाद से परिवार एकदम हाईअलर्ट मोड में आ गया है.

सैफ के परिवार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया है. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनित ने पपाराजी से बात करते हुए बताया, ‘हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं. वह अब ठीक है और वापस आ गया है.’

Exit mobile version