Vistaar NEWS

‘Sanam Teri Kasam 2’ की स्क्रिप्ट हुई रेडी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को भेजी गई कहानी, जानें कब होगी रिलीज

Sanam Teri Kasam

एक्ट्रेस मावरा होकेन ने Sanam Teri Kasam के सीक्वल को लेकर किया खुलासा

Sanam Teri Kasam 2: 9 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने दर्शकों को प्यार का एक अलग रूप दिखाया था. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यहीं कारण है कि 9 साल बाद फिल्म को वैलेंटाइन वीक पर री-रिलीज किया गया था. फिल्म फिर से दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा था. रिलीज के बाद फैंस इसके पार्ट 2 का डिमांड करने लगे हैं. अब इसी बीच फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसका खुलासा फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने किया है.

हाल ही में री-रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ लगतार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की कहानी ऑडियंस को काफी पसंद है. दर्शक आगे की कहानी जानना चाहते हैं. इसी को लेकर एक इंटरव्यू में फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इसके सीक्वल को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म के सीक्वल की कहानी मेकर्स ने उन्हें भेज दी है. मावरा के इस खुलासे के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

मेकर्स ने एक्ट्रेस को भेजी कहानी

एक इंटरव्यू के दौरान मावरा ने बताया कि फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के दूसरे भाग के लिए कांटेक्ट किया है. मावरा ने कहा ‘फिल्म के मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के 2nd पार्ट के लिए कांटेक्ट किया है लेकिन मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है क्योंकि वो अभी भी मेरे इनबॉक्स में है.’

इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए मावरा ने कहा- ‘इस फिल्म की सफलता का सारा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका और विनय सप्रू, और प्रोड्यूसर दीपक मुकुट को जाता है. जिनकी वजह से ये फिल्म इस मुकाम पर पहुंच पाई है.’ मावरा ने आगे का कि उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी अगर वो आने वाले पार्ट का खास हिस्सा बनती हैं तो. और अगर नहीं बन भी पाई तो वो बिना किसी दुख के फिल्म की सक्सेस के लिए ढेर सारी दुआएं करेंगी.

एक्ट्रेस ने आहे कहा- ‘फिल्म मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कॉन्टैक्ट किया है. हालांकि,मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है. यह इनबॉक्स में ही रखा है. एक्ट्रेस ने ये तो नहीं क्लियर किया कि वो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करेंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दुआ की है.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद Steve Smith ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कैसा रहा करियर

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इंटरव्यू के दौरमं मावरा ने कहा कि ‘सनम तेरी कसम’ दूसरे पार्ट की कहानी तैयार है और लगभग सारे गाने भी कंप्लीट कर लिए गए हैं. इस वैलेंटाइन डे पर फिल्म के पहले पार्ट के री-रिलीज से मिली सफलता ने फिल्म को अगले साल 2026 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज करने को इंस्पायर किया है.

Exit mobile version