Vistaar NEWS

Baaghi 4 Collection: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही बागी 4, कलेक्‍शन में आई भारी कमी, जानिए 12 दिनों की कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन

Baaghi 4 Latest Collection: सितंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास रहा है. इस महीने सीनेमा घरों में Baaghi 4, The Bengal Files और Mirai जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जहां कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया तो कोई कमाई के मामले में फुस्स नजर आई. इस कड़ी में टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की कलेक्शन में भी भारी गिरावट देखी गई है.

‘बागी 4’ ने अब तक किया इतना कलेक्‍शन

सिनेमा घराें में 5 सितंबर को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की एक्‍शन फिल्‍म “बागी 4” ने बाक्‍स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की थी. फैंस ने इस सीरीज की पुरानी फिल्मों को खूब पसंद किया था. लेकिन इस बार उसका उल्टा होता हुआ दिखाई दे रहा है. बागी 4 कमाई के मामले में अपनी पुरानी फिल्‍मों से पीछे दिखाई दे रही है.

जानकारी के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी शुरुआत काफी धीमी दिखाई दी. वहीं रिलीज के 12 दिनों में ये फिल्‍म देशभर से करीब 51.30 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म मेकर्स अभी तक अपना आधा ही मेकिंग कॉस्‍ट निकाल सकी है.  

किस दिन कितना कलेक्शन

बता दें कि ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद इसका 8वें दिन का कारोबार 1.25 करोड़, 9वें दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ और 10वें दिन की कमाई 2.15 करोड़ रही. वहीं 11 वे दिन 75 लाख और 12 वें दिन फिल्‍म 90 लाख की ही कमाई कर पाई. अब इसकी कुल कमाई 51.30 करोड़ है.

ये भी पढ़ें: South Indian OTT Releases This Week: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये धमाकेदार साउथ मूवी-सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट

फिल्‍म में ये कलाकार आए नजर

इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया है. हरनाज संधू ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं श्रेयस तलपड़े, पवन शंकर, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर, निखत खान, सुनीत मोरारजी, शीबा अग्रवाल, अनुराधा, मेल्विन लुइस, नलनीश नील, कामिला रतिकांत और राजेन सनाथारा ने सपोर्टिंग रोल निभाया है. 

Exit mobile version