Vistaar NEWS

‘बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल, TMC नेताओं ने दर्ज कराई FIR, विवेक अग्निहोत्री का फूटा गुस्सा

The Bengal Files

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पर छिड़ा विवाद

Bengal Files Trailer Launch: विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘The Bengal Files’ का कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च इवेंट को आखिरी समय में रद्द कर दिया गया. विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया. TMC नेताओं ने फिल्म के खिलाफ कई FIR दर्ज की हैं, जिसमें इसे सांप्रदायिक नफरत फैलाने और बंगाल की परंपराओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन FIRs पर रोक लगा दी है.

विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि यह फिल्म 1946 के कलकत्ता दंगों और हिंदू नरसंहार की अनकही कहानी को सामने लाती है और वे इसे दबाने के प्रयासों के बावजूद कोलकाता में ही ट्रेलर लॉन्च करेंगे.

ट्रेलर लॉन्च रद्द होने का विवाद

16 अगस्त को विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता में ‘The Bengal Files’ के ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई थी. लेकिन कई सिनेमाघरों ने डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने से साफ मना कर दिया. अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने कहा- ‘मैं कोलकाता पहुंचा और पता चला कि ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू रद्द कर दिया गया है. कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है? और क्यों? लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा, क्योंकि सत्य को दबाया नहीं जा सकता.’

TMC की ओर से FIR और आरोप

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ TMC के नेताओं ने फिल्म के निर्माताओं, जिसमें विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज की हैं. TMC का आरोप है कि फिल्म का टीजर, जिसमें जलती हुई दुर्गा मूर्ति का चित्रण है, बंगाल की परंपराओं का अपमान करता है और सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देता है. एक FIR में दावा किया गया कि यह सामग्री क्षेत्र में अशांति भड़का सकती है.

कलकत्ता हाई कोर्ट का हस्तक्षेप

TMC द्वारा दर्ज FIRs के खिलाफ विवेक अग्निहोत्री ने कानूनी रास्ता अपनाया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन FIRs पर अंतरिम रोक लगा दी, जिससे फिल्म निर्माताओं को राहत मिली. अग्निहोत्री ने भारतीय न्यायपालिका, विशेष रूप से कलकत्ता हाई कोर्ट पर भरोसा जताया, लेकिन दावा किया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी नई FIRs दर्ज की गईं. उन्होंने इसे फिल्म के प्रचार को बाधित करने की रणनीति करार दिया.

विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा

विवेक अग्निहोत्री ने TMC और पश्चिम बंगाल सरकार पर उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- ‘वे हमें कानूनी उलझनों में फंसाकर फिल्म के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने से रोकना चाहते हैं. लेकिन सवाल यह है कि वे हमारी आवाज क्यों दबाना चाहते हैं? क्या वे मुझसे, फिल्म से या सच्चाई से डरते हैं?’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म को बंगाल में शूट करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण इसे मुंबई में शूट करना पड़ा.

क्या है फिल्म की कहानी ?

विवादों के बावजूद, ‘The Bengal Files’ का ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, कलकत्ता दंगों और नोआखाली दंगों जैसे ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जिसमें 5,000 से अधिक लोगों की जान गई थी. ट्रेलर में गांधीजी के अहिंसा सिद्धांत से लेकर बंगाल में अवैध आप्रवास जैसे मुद्दों को छुआ गया है. यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसमें पहला हिस्सा, ‘The Bengal Files: Right to Life’, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगा.

यह भी पढ़ें: रजनीकांत पर भारी पड़े Jr. NTR, दूसरे ही दिन ‘कुली’ से आगे निकली ‘वॉर 2’, जानें कुल कलेक्शन

फिल्म की स्टारकास्ट

‘The Bengal Files’ विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह विवेक की ‘Files’ त्रयी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें ‘The Kashmir Files’ और ‘The Tashkent Files’ शामिल हैं.

Exit mobile version