Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद भारतीय टेलीविजन का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (KSBKBT) एक नए अवतार में वापस आ रहा है. स्मृति ईरानी द्वारा निभाया गया ‘तुलसी वीरानी’ का किरदार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. प्रोमो में तुलसी के पुराने अंदाज को नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है, जो दर्शकों में उत्साह पैदा कर रहा है.
25 सालों में नहीं बदली तुलसी
रिलीज हुए प्रोमो में स्मृति ईरानी का ‘तुलसी वीरानी’ के रूप में दमदार लुक देखने को मिला है. प्रोमो में पारिवारिक ड्रामा, इमोशन्स और तुलसी की मजबूत पर्सनैलिटी को हाइलाइट किया गया है. नॉस्टैल्जिया से भरपूर इस प्रोमो में पुराने थीम सॉन्ग का रीमिक्स वर्जन भी शामिल है, जो दर्शकों को 2000 के दशक की याद दिलाता है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘तुलसी इज बैक’ कहकर ट्रेंड करा रहे हैं.
25 सालों के लंबे इंतजार के बाद भी तुलसी आज भी हर घर की फेवरेट बहु है. नए प्रोमो में तुलसी के लुक को नहीं बदला गया है. तुलसी आज भी वहीं दमदार और आत्मविश्वास से भरी हुईं दिख रहीं हैं.
स्मृति ईरानी का किरदार
स्मृति ईरानी, जो अब एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती हैं, उन्होंने तुलसी वीरानी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी. इस शो के जरिए उनकी एक्टिंग की वापसी को फैंस खासा उत्साहित हैं. प्रोमो में उनका लुक और डायलॉग डिलीवरी पुराने तुलसी के किरदार की झलक देता है, लेकिन कहानी में नए ट्विस्ट का वादा किया गया है.
शो का प्रसारण
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से आएगा. स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका प्रोमो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ. एक बार फिर तयार है हर घर का हिसा बनने. क्या आप भी तैयार हो? देखिये क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे.
यह भी पढ़ें: मधुबाला संग अधूरी प्रेम कहानी और वैजयंतीमाला साथ सबसे ज्यादा फिल्में… ‘ट्रेजेडी किंग’ के अनसुने किस्से
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर #KSBKBT और #TulsiVirani ट्रेंड कर रहा है. फैंस इसे ‘नॉस्टैल्जिया की वापसी’ बता रहे हैं और पुराने शो की यादें ताजा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने स्मृति ईरानी की एक्टिंग की तारीफ की है, वहीं कुछ ने नए शो के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है.
