Vistaar NEWS

MP News: पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे

special Train

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: पश्चिम मध्य रेल द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए, गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति – गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर – गया – जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ सालों से रेलवे ने यह रणनीति बनाई है कि त्यौहार हों या अवसर विशेष नए कोच जोड़कर यात्रियों की भीड़ को मैनेज किया जाता है। विशेष रूप से स्लीपर और जनरल कोच जोड़े जाते हैं।

यह परिवर्तन निम्नलिखित तिथियों से प्रभावी होगा:

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01668 गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01702 गया – जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17.09.2024 से।

ये भी पढ़ें: जब 49 दिन में ही केजरीवाल ने छोड़ी CM की कुर्सी, विपक्ष को चौंकाने की पुरानी आदत, इस बार एक तीर से दो निशाने

इस परिवर्तन के बाद अब इन ट्रेनों में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह ट्रेनें विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को इन स्टेशनों पर भी सुविधा प्राप्त होगी।

Exit mobile version